77वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से की मुलाकात, भारत की सराहना करते हुए बोले- युक्रेन युद्ध के बीच...

By अंजली चौहान | Published: January 30, 2023 04:10 PM2023-01-30T16:10:17+5:302023-01-30T16:20:18+5:30

गौरतलब है कि भारत दौरे पर आए साबा कोरोसी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की है। इस दौरान उनकी विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वर्ता होगी, जिसमें कई विषयों पर बातचीत संपन्न की जाएगी।

Saba Korosi President of the 77th United Nations General Assembly Foreign Minister S. Jaishankar met | 77वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से की मुलाकात, भारत की सराहना करते हुए बोले- युक्रेन युद्ध के बीच...

(photo credit: ANI twitter)

Highlights 77वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी भारत दौरे पर पहुंचे। साबा कोरोसी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से की मुलाकातयुक्रेन युद्ध के भारत की शांति पहल को साबा कोरोसी ने सराहा।

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के लिए साबा कोरोसी भारत पहुंच चुके हैं। तीन दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे साबा कोरोसी ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन युद्ध के बीच शांति के लिए भारत के आह्वान की हम सराहना करते हैं। हम यूक्रेन युद्ध की पहली वर्षगाठ के करीब पहुंच रहे हैं। इस युद्ध के कारण लाखों लोगों का विस्थापन हुआ है, इस युद्ध ने दुनियाभर में खाद्य संकट और ऊर्जा संकट को जन्म दिया है। 

गौरतलब है कि भारत दौरे पर आए साबा कोरोसी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की है। इस दौरान उनकी विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वर्ता होगी, जिसमें कई विषयों पर बातचीत संपन्न की जाएगी। साल 2022 में अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद से ये किसी देश में उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। साबा कोरोसी 29 जनवरी से 31 जनवरी तक भारत दौरे पर हैं। 

सोमवार को साबा कोरोसी ने भारतीय परिषद (ICWA) में सार्वजनिक भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए युक्रेन में चल रहे युद्ध का जिक्र भी किया। इसके अलावा बहुपक्षीय मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी है। 

बेंगलुरु में करेंगे यात्रा 

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी 31 जनवरी को बेंगलुरु की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह भारतीय विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, साबा कोरोसी के बेंगलुरु और उसके पास के विकास परियोजनाओं का दौरा करने की उम्मीद है। इसके साथ ही बेंगलुरु यात्रा के दौरान कर्नाटक के राज्यपाल उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। 

Web Title: Saba Korosi President of the 77th United Nations General Assembly Foreign Minister S. Jaishankar met

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे