यूक्रेन संकट: भारतीयों को निकालने के लिए वायु सेना अब संभालेगी मोर्चा, C-17 एयरक्राफ्ट होगा 'ऑपरेशन गंगा' में शामिल
By विनीत कुमार | Updated: March 1, 2022 12:24 IST2022-03-01T11:56:37+5:302022-03-01T12:24:06+5:30
यूक्रेन में 15 हजार से ज्यादा फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' जारी है। अब इसमें तेजी लाने के लिए भारतीय वायु सेना को इस मिशन से जोड़ने का फैसला किया गया है।

'ऑपरेशन गंगा' में शामिल होगी भारतीय वायु सेना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों और खासकर छात्रों को बचाने के लिए भारत सरकार ने अपनी मुहिम और तेज करने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार 'ऑपरेशन गंगा' मिशन को और तेज करने में अब भारतीय वायु सेना अपना सहयोग देगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
सूत्रों के अनुसार वायु सेना के मोर्चे पर आने से न केवल बचाव कार्य में तेजी आएगी बल्कि बेहतर तरीके से पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सकेगा। यह भी खबरें हैं कि भारतीय वायुसेना कई सी-17 एयरक्राफ्ट इस ऑपरेशन के लिए लगाने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायु सेना का C-17 एयरक्राफ्ट आज ही 'ऑपरेशन गंगा' से जुड़ जाएगा।
This will ensure that more people can be evacuated in a shorter time frame. It will also help deliver humanitarian aid more efficiently. Indian Air Force is likely to deploy several C-17 aircraft as part of Operation Ganga from today: Sources
— ANI (@ANI) March 1, 2022
इससे पहले सोमवार को सरकार की ओर से घोषणा की गई थी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीके सिंह, हरदीप सिंह पुरी और किरेन रिजिजू को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जा रा है ताकि वे अभियान में मदद और समन्वय स्थापित कर सकें।
भारत रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को 27 फरवरी से रोमानिया और हंगरी के रास्ते स्वदेश ला रहा है। रोमानिया और हंगरी यूक्रेन के पड़ोसी देश हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीयों में अधिकतर छात्र हैं।
ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक करीब भारतीय विमान 1500 लोगों को यूक्रेन से भारत ला चुके हैं। अब तक 6 फ्लाइट भारतीयों को लेकर आ चुकी हैं। एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर मंगलवार सुबह मुंबई पहुंचा।