Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे हरजोत सिंह ने बताई अपनी आप बीती, 3 गोली लगने से हुए घायल, कहा- अभी तक नहीं मिली कोई मदद

By रुस्तम राणा | Published: March 4, 2022 06:30 PM2022-03-04T18:30:02+5:302022-03-04T18:35:49+5:30

यूक्रेन में भारत के दूतावास से मदद की गुहार लगाते हुए हरजोत ने कहा, मौत के बाद आप चार्टर (विमान) भेज दें तो कोई फर्क नहीं पड़ता।

Russia Ukraine War No support from the Indian embassy yet says Harjot Singh, an Indian who sustained multiple bullet injuries | Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे हरजोत सिंह ने बताई अपनी आप बीती, 3 गोली लगने से हुए घायल, कहा- अभी तक नहीं मिली कोई मदद

Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे हरजोत सिंह ने बताई अपनी आप बीती, 3 गोली लगने से हुए घायल, कहा- अभी तक नहीं मिली कोई मदद

Highlightsइस समय कीव के एक अस्पताल में भर्ती हैं हरजोतकहा, भारतीय दूतावास से मुझे कोई मदद नहीं मिली है

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग में घायल भारतीय नागरिक हरजोत सिंह ने अपनी आप बीती बताई है। वह इस समय कीव के एक अस्पताल में भर्ती हैं। घायल हरजोत सिंह के अनुसार, वह बीते माह 27 फरवरी को बुलेट्स से घायल हुए थे। उनके शरीर पर कई गोलियां लगी थीं। उन्होंने कहा, कि अब तक भारतीय दूतावास से मुझे कोई मदद नहीं मिली है। मैं उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, हर दिन वे कहते हैं कि हम कुछ करेंगे लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। 

हरजोत सिंह ने बताया, 27 फरवरी की घटना है। हम तीसरी चौकी के रास्ते में एक कैब में 3 लोग थे, जहां सुरक्षा कारणों से हमें वापस जाने के लिए कहा गया था। वापस आते समय, हमारी कार पर कई गोलियां चलाई गईं, जिससे मुझे कई गोलियां लगीं।

यूक्रेन में भारत के दूतावास से मदद की गुहार लगाते हुए हरजोत ने कहा, मौत के बाद आप चार्टर (विमान) भेज दें तो कोई फर्क नहीं पड़ता। भगवान ने मुझे दूसरा जीवन दिया है, मैं इसे जीना चाहता हूं। मैं दूतावास से मुझे यहां से निकालने का अनुरोध करता हूं, मुझे व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं प्रदान करें, दस्तावेज के साथ मेरी मदद करें।

 

बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को ऑपरेशन गंगा के तहत निकालने की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले 24 घंटों के लिए 24 फ्लाइट्स को शेड्यूल किया गया है। इन फ्लाइट्स में भारतीय वायुसेना का विमान सी-17 एयरक्राफ्ट भी शामिल है। 

 

Web Title: Russia Ukraine War No support from the Indian embassy yet says Harjot Singh, an Indian who sustained multiple bullet injuries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे