रूस-यूक्रेन संकट: जितनी जगह में नवीन का शव विमान में आएगा, उतनी में 10 जिंदा लोगों को लाया जा सकता है- बोले बीजेपी विधायक अरविंद बेल्लाड

By आजाद खान | Updated: March 7, 2022 16:21 IST2022-03-07T15:11:42+5:302022-03-07T16:21:13+5:30

पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने पर अरविंद बेल्लाड ने कहा कि उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद ही शव को वापस लाया जाएगा।

Russia Ukraine crisis 10 living people brought to place where Naveen Shekarappa Gyanagoudar body come said BJP MLA Arvind Bellad | रूस-यूक्रेन संकट: जितनी जगह में नवीन का शव विमान में आएगा, उतनी में 10 जिंदा लोगों को लाया जा सकता है- बोले बीजेपी विधायक अरविंद बेल्लाड

मृतक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा और उसके पिता फोटो सोर्स: एएनआई

Highlightsबीजेपी विधायक अरविंद बेल्लाड ने एक बेतुकी बयान दिया है।उन्होंने मृतक छात्र नवीन शेखरप्पा की लाश को वापस लाने को लेकर एक बयान दिया है। नवीन का पार्थिव शरीर अभी भी खारकीव के एक शवगृह में रखा हुआ है।

Russia Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन जंग के दौरान जान गवाने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के शव को भारत वापस लाने पर भाजपा नेता ने बेतुका बयान दिया है। उनके बयान की हर जगह आलोचना हो रही है। आपको बता दें एक तरफ जहां हर रोज भारतीयों को यूक्रेन से लाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कई दिनों से इंतेजार कर रहे नवीन के माता पिता को अभी तक उनके बेटे के शव को भारत नहीं लाया गया है और ना ही उन्हें सौपा गया है। शव को भारत लाने पर कर्नाटक में बीजेपी विधायक अरविंद बेल्लाड ने कहा है कि जितनी जगह में शव आएगा, उतनी जगह में 10-12 लोगों को लाया जा सकेगा। नवीन के माता पिता ने केंद्र सरकार से भी गुहार लगाई है। 

क्या कहा विधायक अरविंद बेल्लाड

कर्नाटक में बीजेपी विधायक अरविंद बेल्लाड ने शव को वापस लाने पर बोलते हुए कहा, 'ऐसी स्थिति में जब जीवित लोगों को लाना मुश्किल साबित हो रहा है तब शव लाना और भी मुश्किल होगा क्योंकि यह अधिक जगह घेरेगा। इनती जगह में 10 से 12 लोगों को लाया जा सकता है।' उन्होंने आगे कहा, यह एक युद्ध क्षेत्र है। आप सभी चैनलों के माध्यम से जमीनी हालात को टेलीविजन पर देख रहे हैं। पार्थिव शरीर को उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद लाया जाएगा।'

क्या हुआ था नवीन के साथ

आपको बता दें कि कर्नाटक के हावेरी जिले के चालगेरी के रहने वाले 22 वर्षीय नवीन खारकीव अपने साथियों के साथ एक बंकर में छुपा हुआ था। इस बीच जब वह खाने के सामान और पैसे बदलने के लिए बाहर निकला था तो गोलीबारी में उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद उसके पार्थिव शरीर को खारकीव के एक शवगृह में रखा गया है। कई दिनों से नवीन के माता-पिता केंद्र सरकार से यह आग्रह कर रहे हैं कि उनके बेटे की लाश को वापस लाया जाए ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सके। 

Web Title: Russia Ukraine crisis 10 living people brought to place where Naveen Shekarappa Gyanagoudar body come said BJP MLA Arvind Bellad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे