रुपौली विधानसभा सीटः कलाधर मंडल के सामने कौन!, एनडीए और इंडी गठबंधन के लिए उपचुनाव नाक की लड़ाई, जानें समीकरण
By एस पी सिन्हा | Updated: June 17, 2024 15:33 IST2024-06-17T15:31:59+5:302024-06-17T15:33:33+5:30
Rupauli Assembly Seat: रुपौली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के चयन न होने पर एनडीए के नेता राजद पर हमलावर हैं, तो वहीं राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि एनडीए के नेताओं को बेचैन होने की जरूरत नहीं है।

file photo
पटनाः बिहार में पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव एनडीए और इंडी गठबंधन के लिए नाक की लड़ाई बन गया है। एनडीए की ओर से जदयू ने कलाधर मंडल को अपना यहां से मैदान में उतार दिया है। वहीं इंडी गठबंधन अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है। बीमा भारती के पति अवधेश मंडल के यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा है। जबकि इंडी गठबंधन की ओर से भाकपा विकासचंद्र मंडल को मैदान में उतारने की तैयारी कर रहा है। रुपौली की सीट बीमा भारती के इस्तीफा से खाली हुई थी। बीमा भारती पांच बार विधायक रह चुकी हैं। बीमा ने जदयू का दामन छोड़ कर राजद का पल्ला पकड़ कर पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ा थी, जिसमें में परास्त हो गई थीं। बीमा भारती के इस्तीफा से रुपौली विधानसभा दीट खाली हुई थी। इस पर उपचुनाव हो रहा है।
रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 जून तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है। इस बीच रुपौली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के चयन न होने पर एनडीए के नेता राजद पर हमलावर हैं, तो वहीं राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि एनडीए के नेताओं को बेचैन होने की जरूरत नहीं है। इंडी गठबंधन पूरी मजबूती के साथ रुपौली विधानसभा का उपचुनाव लड़ने जा रही है।
यह विधानसभा उपचुनाव का परिणाम भी देश के लिए एक नजीर पेश करेगा। इसबीच लोजपा के पूर्व विधायक शंकर सिंह निर्दलीय लड़ने की बात कह चुके हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने की घोषणा करने वाले शंकर सिंह फरवरी 2005 विधानसभा चुनाव में बतौर लोजपा उम्मीदवार बीमा भारती को हराया था।
महागठबंधन में जैसे हीं तय हुआ कि यह सीट भाकपा को जायेगी। इससे खफा बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी। वहीं पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रूपौली से कांग्रेस उम्मीदवार देने की मांग की है। रुपौली उपचुनाव के लिए 24 जून को स्क्रूटनी और 26 जून को नाम वापसी की तिथि है।
जबकि 10 जुलाई को मतदान होना है। 13 जुलाई को मतगणना होगी। ऐसे में रूपौली विधानसभा उप चुनाव में एक बार फिर एनडीए और इंडी गठबंधन का शक्ति परीक्षण होगा। निर्दलीयों को ताल ठोकने से यहां मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।