नगालैंड में नोकसेन विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ एनडीपीपी के उम्मीदवार की निर्विरोध जीत

By भाषा | Updated: April 3, 2021 19:44 IST2021-04-03T19:44:22+5:302021-04-03T19:44:22+5:30

Ruling NDPP candidate wins unopposed in Noksen assembly seat in Nagaland | नगालैंड में नोकसेन विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ एनडीपीपी के उम्मीदवार की निर्विरोध जीत

नगालैंड में नोकसेन विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ एनडीपीपी के उम्मीदवार की निर्विरोध जीत

कोहिमा, तीन अप्रैल नगालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार एच चूबा चांग शनिवार को नोकसेन सीट पर उपचुनाव में राज्य विधानसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए।

नगालैंड के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवा लोरिंग ने निर्वाचन आयोग को लिखे एक पत्र में कहा कि नोकसेन सीट को लेकर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए चांग इकलौते उम्मीदवार थे इसलिए शनिवार को नाम वापसी के अंतिम दिन उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया। तत्कालीन मंत्री सी एम चांग के निधन के बाद विधानसभा में नोकसेन सीट रिक्त हो गयी थी।

नगालैंड विधानसभा के लिए एच चूबा चांग के निर्वाचित होने के साथ 60 सदस्यीय सदन में एनडीपीपी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 21 हो गयी है। एनडीपीपी की सहयोगी भाजपा के 12 विधायक हैं। सरकार को दो निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिला हुआ है।

विपक्षी नगा पीपुल्स फ्रंट के 25 विधायक हैं।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन तथा कानून और न्याय मंत्री सी एम चांग के 12 अक्टूबर 2020 को निधन के कारण नोकसेन सीट रिक्त हुई थी। सी एम चांग कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और कोहिमा में उपचार करा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ruling NDPP candidate wins unopposed in Noksen assembly seat in Nagaland

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे