दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए फ्लाइट में बैठे थे सांसद दयानिधि मारन, पायलट को देख रह गए दंग, जानिए पूरा किस्सा

By भाषा | Updated: July 15, 2021 07:57 IST2021-07-14T23:11:19+5:302021-07-15T07:57:29+5:30

द्रमुक सांसद दयानिधि मारन ने ट्विटर पर अपना एक दिलचस्प अनुभव साझा किया है। उन्होंने लिखा कि कैसे वे हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि उनकी फ्लाइट के पायलट राजीव प्रताप रूडी हैं।

Rudy takes Maran along for a 'memorable flight' | दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए फ्लाइट में बैठे थे सांसद दयानिधि मारन, पायलट को देख रह गए दंग, जानिए पूरा किस्सा

जब दयानिधि मारन के पायलट बने राजीव प्रताप रूडी (फाइल फोटो)

Highlightsदयानिधि मारन दिल्ली से चेन्नई जिस फ्लाइट से जा रहे थे, उसके पायलट सांसद राजीव प्रताप रूडी थेपायलट की वर्दी में राजीव प्रताप रूडी को देखकर हैरान हुए दयानिधि मारनमारन ने ट्विटर पर लिखा- 'मुझे एक सांसद द्वारा कैप्टन की भूमिका को देख अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था'

चेन्नई: दिल्ली से चेन्नई जा रहे द्रमुक सांसद दयानिधि मारन उस समय हैरान गए जब उन्हें पता चला कि विमान के पायलट कोई और नहीं बल्कि उनके साथी सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं। मारन ने इस अनुभव को ट्विटर पर साझा किया।

उन्होंने लिखा, ''मैं संसदीय समिति की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए इंडिगो के विमान में सवार हुआ। मैं पहली कतार में शामिल था और चालक दल ने ऐलान किया कि सवार होने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। तभी पायलट की वर्दी में एक शख्स ने पूछा- तो आप भी इस फ्लाइट में सफर कर रहे हैं।''

मारन ने लिखा, ''मैं उस शख्स को पहचान नहीं पाया, क्योंकि उन्होंने मास्क पहन रखा था लेकिन आवाज सुनी-सुनी सी थी।''

उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने अपना सिर हिलाया लेकिन पहचान नहीं पाया कि ये कौन हैं। उन्होंने मुझे देखा और उनकी आंखें मास्क के पीछे से मुस्कराहट का आभास दे रही थीं। तब उन्होंने कहा- तो आप मुझे नहीं पहचानते! मुझे तब पता चला कि यह कोई और नहीं बल्कि मेरे साथी, वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी थे, जो मेरे बहुत ही अच्छे दोस्त हैं।'

मारन ने बताया है कि कैसे महज 2 घंटे पहले दोनों प्राक्कलन समिति की बैठक में चर्चा कर रहे थे। उन्होंने लिखा, ''सिर्फ 2 घंटे पहले वह और मैं प्राक्कलन समिति की गहन चर्चा में शामिल थे और अब मुझे उन्हें एक सांसद से कैप्टन की भूमिका में देखकर अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था।''

मारन ने लिखा है कि उनके लिए यह एक सुखद आश्चर्य था। दरअसल, राजीव प्रताप रूडी बिहार की छपरा सीट से भाजपा के लोकसभा सदस्य हैं। वह नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं और कमर्शियल पायलट भी हैं।

Web Title: Rudy takes Maran along for a 'memorable flight'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे