लाइव न्यूज़ :

फर्रुखाबाद जेल में बवाल : डिप्‍टी जेलर व 30 पुलिसकर्मी तथा कई बंदी घायल, एक कैदी की मौत

By भाषा | Updated: November 7, 2021 21:09 IST

Open in App

फर्रुखाबाद (उप्र) सात नवंबर जिला जेल (फतेहगढ़) फर्रुखाबाद में एक बीमार कैदी की मौत की खबर सुनने के बाद रविवार को आक्रोशित बंदियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया और जिला जेल में आग लगा दी, जिसमें डिप्टी जेलर और करीब 30 पुलिसकर्मी घायल हो गये जबकि एक कैदी की मौत हो गई। इस दौरान दो अन्य कैदी भी घायल हुए हैं।

जेल हिंसा में घायल हुए थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम जैनापुर निवासी कैदी शिवम की सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में शिवम यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि बैरक का गेट बंद करते समय जेलर द्वारा कथित रूप से चलाई गई एक गोली उसे लगी। उसे याद नहीं आ रहा था कि घटना की शुरुआत कैसे हुई। मौत से पहले उसने जिला जेल के जेलर, दो डिप्टी जेलर पर गोली मारने का आरोप लगाया था। हालांकि, जेल अधिकारी गोली मारने की बात को सिरे से खारिज कर रहे हैं।

संपर्क करने पर पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि की कि शिवम की मौत हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि शिवम की मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि बीमारियों से हुई है। शिवम चोरी के एक मामले में जेल में बंद था। इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि बवाल में 30 पुलिसकर्मी और छह कैदी घायल हुए हैं।

जेल सूत्रों के अनुसार जिला जेल के एक डेंगू संक्रमित बंदी की सैफई स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहने के दौरान मौत हो जाने की खबर मिलने से बंदियों ने बवाल शुरू कर दिया। रविवार सुबह जिला जेल को बंदियों ने अपने कब्जे में ले लिया और बंदी रक्षकों पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया लेकिन बंदी जेल के भीतर हंगामा करते रहे।

जानकारों के अनुसार बंदियों ने जेल के अंदर आगजनी भी की। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सुबह करीब 8.45 बजे जिला जेल से पुलिस बल की मांग की गई। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि संदीप यादव वर्ष 2012 से दहेज हत्‍या के मामले में जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था और पांच नवंबर को वह डेंगू से ग्रस्त पाया गया था। संदीप को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जहां 6 नवंबर (कल) को उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया, ‘‘ रविवार की सुबह करीब 8.30 बजे कैदियों को चाय बांटी गई तभी डिप्टी जेलर पर हमला किया गया। बाद में बैरक में पथराव और आगजनी हुई। यह कृत्य आपराधिक मानसिकता वाले कैदियों द्वारा किया गया।’’

मीणा ने बताया कि जेल में पथराव के दौरान करीब 30 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं लेकिन अब जेल की स्थिति काबू में है और सब कुछ नियंत्रण में है। इस सिलसिले में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कोई ब्योरा देने से इन्कार कर दिया और कहा कि घटना की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

संपर्क करने पर जेल महानिदेशक आनन्‍द कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "डीआईजी जेल मामले की प्रशासनिक जांच कर रहे हैं। सीआरपीसी के अनुसार न्यायिक जांच भी होगी क्योंकि जेल में इस घटना में एक कैदी की मौत हो गई है।"

इस बीच, डीआईजी जेल वीपी त्रिपाठी रविवार शाम लगभग चार बजे जिला जेल पहुंचे। जेल के दरवाजे पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि वह पहले पूरे मामले की तफ्तीश करेंगे, फिर उसके बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

भारतप्रदूषित हवा का मसला केवल दिल्ली का नहीं है...!

भारतपरमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ जवाबदेही भी जरूरी

पूजा पाठPanchang 20 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 20 December 2025: आज ये चार राशि के लोग बेहद भाग्यशाली, चौतरफा प्राप्त होंगी खुशियां

भारत अधिक खबरें

भारतलोकसभा, विधानसभा के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के बीच नेताओं की आवाजाही?, राजनीति की नई शक्ल बनता दलबदल

भारतअपनी गाड़ी के लिए PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका

भारतकर्मचारियों के लिए खुशखबरी! EPFO ने किए 2 बड़े अपडेट, अब मिलेगा ये फायदा

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए