ओडिशा के राज्यपाल ने हरियाणा दौरे में चार्टर्ड प्लेन पर उडाए लाखों, RTI में हुआ बड़ा खुलासा
By भारती द्विवेदी | Updated: August 30, 2018 10:22 IST2018-08-30T10:15:19+5:302018-08-30T10:22:57+5:30
राज्यपाल के इस हरियाणा दौरे के राष्ट्रपति भवन और राज्य सरकार ने मंजूरी दी थी।

Odisha Governor Ganeshi Lal
नई दिल्ली, 30 अगस्त: ओडिश के राज्यपाल गणेशी लाल दो महीने पहले यानि जून में हरियाण दौरे पर थे। ओडिश से हरियाणा दौरे में उनके चार्टर्ड प्लेन और हेलिकॉप्टर पर 46 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इस बात का खुलासा इंडियन एक्सप्रेस की तरफ से दायर सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत हुआ है। आरटीआई का जवाब राजभवन की तरफ से दिया गया है। राजभवन ने ये भी कहा कि गवर्नर के यात्रा के लिए 11 लाख रुपये के बजट होता है, जबकि हरियाणा दौरे में इसका चार गुना खर्च किया गया है।
राज्यपाल के इस हरियाणा दौरे के राष्ट्रपति भवन और राज्य सरकार ने मंजूरी दी थी। आरटीआई से ये भी पता चला है कि गणेशी लाल से पहले राज्यपाल जमीर ने अप्रैल 2013 से मार्च 2018 तक मे कुल 30.72 लाख खर्च किये थे और जमीर से पहले राज्यपाल रहे मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे ने अगस्त 2007 से मार्च 2013 के बीच मे अपने दौरों पर 51.21 लाख खर्च किए हैं।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की देखरेख में सामान्य प्रशासन विभाग ने खर्चे का दो अलग-अलग ब्यौरा जमा किया है। जमा बिल में एक चार्टर्ड प्लेन का है, जो दिल्ली जाने के लिए इस्तेमान किया गया है और दूसरा हेलिकॉप्टर का जिसे हरियाणा के सिरसा के जाने के लिए। ओडिशा से दिल्ली तक इस्तेमाल हुए चार्टर्ड प्लेन का खर्च 41.18 लाख है, वहीं हेलिकॉप्टर का 5 लाख। खबर के मुताबिक, चार्टर्ड प्लेन सिरसा में लैंड नहीं कर सकता था, जिसकी वजह से हेलिकॉप्टर की मांग की गई थी।
बता दें कि मई में हरियाणा के भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री प्रोफेसर गणेशी लाल को उड़ीसा का राज्यपाल नियुक्त किया था।