लाइव न्यूज़ :

RSS की बेंगलुरु में इस बार बैठक, पहली बार मुख्यालय नागपुर से बाहर होगा सरकार्यवाह का चुनाव

By नितिन अग्रवाल | Updated: March 4, 2021 08:14 IST

आरएसएस के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के निर्धारित प्रोटोकॉल के कारण इस साल अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक नागपुर से बाहर होगी।

Open in App
ठळक मुद्देबेंगलुरु में इस बार होगी RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक बैठक में नए सरकार्यवाह को चुने जाने की भी चर्चा, 2009 से भैयाजी जोशी इस पद पर बने हुए हैं बैठक में कोरोना काल में किए गए काम और राम मंदिर को लेकर चलाए गए सहयोग अभियान पर भी होगी चर्चा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शीर्ष इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक इस बार मुख्यालय नागपुर के बाहर बेंगलुरु में आयोजित की जा रही है. साल में एक बार होने वाली बैठक बेहद खास होती है लेकिन इस बार चुनावी वर्ष होने के चलते इसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

पहली बार बैठक का आयोजन नागपुर से बाहर किया जा रहा है. संघ के पदाधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में सरकार के निर्धारित प्रोटोकॉल को देखते हुए इस वर्ष अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक नागपुर से बाहर की जा रही है. महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैठक बेंगलुरु में आयोजित की जा रही है.

पहले बैठक हर वर्ष केवल नागपुर में बुलाई जाती थी. लेकिन बाद में तय किया गया कि तीसरे साल चुनावी वर्ष के बीच के दो वर्षों की बैठक नागपुर से बाहर दूसरे प्रांतों में आयोजित की जाएगी. बैठक में प्रतिनिधियों की संख्या भी कम रखी गई है.

संघ पदाधिकारी के अनुसार चुनावी वर्ष में होने के नाते जिला संघ चालक, प्रांत संघ चालक, विभाग संघ चालक का चुनाव किया जाता है. इसके साथ ही संगठन का शीर्षस्थ कार्यकारी पद सरकार्यवाह के लिए भी चुनाव होता है. पिछले एक दशक से ये जिम्मेदारी भैयाजी जोशी संभाल रहे हैं.

इस बार संगठन को नए सरकार्यवाह मिलने की चर्चा है. हालांकि इस तरह की चर्चाएं पहले भी होती रही हैं, लेकिन भैयाजी एक दशक से अधिक समय से यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 2009 में उन्हें पहली बार पद के लिए चुना गया था.

RSS: राजनीतिक, सामाजिक सहित कई प्रस्ताव

बैठक में देश भर से आए संघ के प्रतिनिधि वर्ष भर की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे. साथ ही शाखाओं की संख्या में होने वाली बढ़ोत्तरी की भी जानकारी दी जाएगी. कोरोना काल के बाद होने वाली यह पहली बैठक है. लिहाजा माना जा रहा है कि संघ द्वारा कोरोना काल में किए गए कामों पर भी चर्चा होगी.

राम मंदिर को लेकर सहयोग अभियान पर चर्चा संघ के कुछ पदाधिकारियों ने इस बार आर्थिक प्रस्ताव भी पेश किए जाने की संभावना जताई है. इसके अतिरिक्त राम मंदिर और उसे लेकर चलाए गए सहयोग अभियान पर भी चर्चा हो सकती है. 

टॅग्स :आरएसएसनागपुरराम मंदिर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

भारतराम मंदिर में ध्वज फहराने पर पाक की टिप्पणी पर भारत ने की कड़ी निंदा, कहा- 'उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं'

भारतVIDEO: भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करके रहेंगे, ध्वजारोहण के बाद बोले पीएम मोदी

भारतVIDEO: अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के बाद पूर्व बीजेपी सांसद रामविलास दास वेदांती खुशी से झूम-झूमकर नाचते दिखे

भारतकई लोगों ने सपना देखा था, अपनी जान दी?, मोहन भागवत ने कहा-राम मंदिर बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को शिखर पर ध्वजारोहण के बाद मिली शांति, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए