हेडगेवार ने हिंदू समाज को जगाने का संकल्प लिया था जो फलीभूत हो रहा है, RSS ने कहा- जाति, भाषा और क्षेत्र की बाधाओं से ऊपर उठना होगा

By भाषा | Updated: March 23, 2023 08:57 IST2023-03-23T08:50:29+5:302023-03-23T08:57:17+5:30

संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ठाकुर विक्रम संवत के अनुसार हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के अवसर पर आरएसएस से संबद्ध संस्कार भारती द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

RSS Hedgewar had taken a pledge to awaken the Hindu society which is bearing fruitful | हेडगेवार ने हिंदू समाज को जगाने का संकल्प लिया था जो फलीभूत हो रहा है, RSS ने कहा- जाति, भाषा और क्षेत्र की बाधाओं से ऊपर उठना होगा

हेडगेवार ने हिंदू समाज को जगाने का संकल्प लिया था जो फलीभूत हो रहा है, RSS ने कहा- जाति, भाषा और क्षेत्र की बाधाओं से ऊपर उठना होगा

HighlightsRSS के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ठाकुर कहा- ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए समुदाय में विभाजन को पाटने की जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश की गौरवशाली संस्कृति पर गर्व करने का आह्वान किया। 

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बुधवार को कहा कि आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार ने 100 साल पहले हिंदू समाज के स्वाभिमान को जगाने के लिए जो संकल्प लिया था, वह फलीभूत हो रहा है, लेकिन ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए समुदाय में विभाजन को पाटने की जरूरत है।

संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ठाकुर विक्रम संवत के अनुसार हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के अवसर पर आरएसएस से संबद्ध संस्कार भारती द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को जाति, भाषा और क्षेत्र की बाधाओं से ऊपर उठना होगा।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से संबंध रखने वाले नरेंद्र ठाकुर को 2017 में राष्ट्रीय सह प्रचार प्रमुख बनाया था। नरेंद्र ने कहा कि विक्रम संवत भारतीय उपमहाद्वीप में उपयोग किया जाने वाला एक प्राचीन हिंदू कैलेंडर है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों से इस अवसर पर देश की गौरवशाली संस्कृति पर गर्व करने का आह्वान किया।  

Web Title: RSS Hedgewar had taken a pledge to awaken the Hindu society which is bearing fruitful

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे