संघ प्रमुख मोहन भागवत आज से तीन दिन के बिहार दौरा पर, आरजेडी ने उठाए सवाल

By भाषा | Updated: May 22, 2018 00:54 IST2018-05-22T00:54:19+5:302018-05-22T00:54:19+5:30

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि हमें आश्चर्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा और संघ के हिंदुत्व के एजेंडे के मामले में इतने लाचार क्यों हो जाते हैं।

RSS Chief Mohan Bhagwat on Bihar visit, RJD raises questions | संघ प्रमुख मोहन भागवत आज से तीन दिन के बिहार दौरा पर, आरजेडी ने उठाए सवाल

संघ प्रमुख मोहन भागवत आज से तीन दिन के बिहार दौरा पर, आरजेडी ने उठाए सवाल

पटना, 21 मईः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आज पटना पहुंच रहे हैं। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक प्रदेश के दौरे पर नवादा जिले के छात्रों के साथ बातचीत का उनका कार्यक्रम है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राज्य सचिव मोहन सिंह ने पीटीआई को बताया कि भागवत कल दोपहर यहां पहुंचेंगे। इसके बाद वह नवादा जायेंगे, जहां 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग चल रहा है । सिंह ने बताया कि सरसंघचालक यहां 24 मई तक रुकेंगे और इसके अगले दिन वह प्रस्थान करेंगे।

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बताया , ‘‘हमें आश्चर्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा और संघ के हिंदुत्व के एजेंडे के मामले में इतने लाचार क्यों हो जाते हैं । ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ इस साल के शुरू में भागवत दस दिन के दौरे पर बिहार आये थे और रामनवमी के कुछ ही दिन बाद भागलपुर , गया , औरंगाबाद और समस्तीपुर में दंगा भड़क गया था । ’’ 

तिवारी ने कहा , ‘‘अब वह नवादा जा रहे हैं जो लगातार सांप्रदायिक तनाव के कारण प्रभावित जिलों में से एक है । अगर कुमार संघ प्रमुख को बिहार दौरे पर आने से नहीं रोक सकते हैं तो उनकी गतिविधियों पर उन्हें कड़ी निगरानी रखनी चाहिए । ’’ 

आरजेडी उपाध्यक्ष की प्रतिक्रिया पर तत्काल टिप्पणी करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा , ‘‘ नीतीश कुमार अपना काम जानते हैं और समाज में शांति कायम रखने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं । ’’ नीरज ने कहा , ‘‘ आरजेडी को हमें इस मुद्दे पर भाषण देने की जरूरत नहीं है। सभी संगठनों के लोग बिहार आने के लिए मुक्त हैं, बशर्ते वे शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश नहीं करें।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: RSS Chief Mohan Bhagwat on Bihar visit, RJD raises questions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे