रामजन्म भूमि जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आगामी फैसले पर आरएसएस-BJP में मंथन शुरू
By नितिन अग्रवाल | Updated: October 31, 2019 08:59 IST2019-10-31T08:59:11+5:302019-10-31T08:59:11+5:30
रामजन्म भूमि-बाबरी विवाद पर 17 नवंबर से पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है.

संघ के साथ बैठक में अमित शाह भी मौजूद थे.
रामजन्म भूमि-बाबरी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के बाद की संभावित परिस्थितियों को लेकर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. इसे लेकर बुधवार को दोनों संगठनों के आला पदाधिकारियों ने दिल्ली में मंथन किया.
सूत्रों के अनुसार दिल्ली में संघ और भाजपा के नेताओं की अहम बैठक हुई. जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी, दत्तात्रय होसबोले के साथ भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष तथा गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने फैसले के बाद की संभावित परिस्थितियों को लेकर चर्चा की.
पहले यह बैठक यह बैठक हरिद्वार में आयोजित की गई थी, लेकिन संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि 30 अक्तूबर से 5 नवंबर तक सात दिन का प्रचारक वर्ग के साथ वहां होने वाली बैठक को को आवश्यक कारणों से रद्द कर दिया गया. इसके स्थान पर 3 दिन की बैठक दिल्ली में की गई है.
सूत्रों के अनुसार संघ-भाजपा की यह बैठक अगले शुक्रवार तक चलेगी. हरियाणा बॉर्डर के नजदीक दिल्ली के छत्तरपुर में आयोजित संघ की इस बैठक में भाजपा के अतिरिक्त संघ के सभी सहयोगी संगठन भी शामिल हो रहे हैं.