आत्मनिर्भर भारत पैकेज: किसानों-मछुआरों के लिए 1.63 लाख करोड़ रुपये की घोषणा, पढ़ें निर्मला सीतारमण के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

By निखिल वर्मा | Published: May 15, 2020 05:33 PM2020-05-15T17:33:37+5:302020-05-15T17:37:59+5:30

आत्मनिर्भर भारत बनाने और कोरोना वायरस महामारी संकट से निपटने के लिए 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के भारी भरमक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार तीसरे दिन राहत पैकेज के बारे में विस्तार से समझाया.

Rs 1.63 lakh crore for agri infra, vaccination for cattles: Nirmala Sitharaman’s top announcements | आत्मनिर्भर भारत पैकेज: किसानों-मछुआरों के लिए 1.63 लाख करोड़ रुपये की घोषणा, पढ़ें निर्मला सीतारमण के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsलॉकडाउन के दौरान किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 74,300 करोड़ रुपये की कृषि उपज की खरीद की गई। लॉकडाउन में 6400 करोड़ रुपये फसल बीमा योजना के तहत दिए गए , पीएम किसान फंड में 18,700 करोड़ ट्रांसफर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार (15 मई) को आत्मनिर्भर भारत पैकेज तहत खेती-किसानी से जुड़े क्षेत्र को 1,63, 343 करोड़ देने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज तहत 11 उपायों की घोषणा की, इनमें से 8 बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, क्षमता और बेहतर लॉजिस्टिक के निर्माण से संबंधित हैं, जबकि बाकी 3 शासन और प्रशासनिक सुधारों से संबंधित हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री ने आवश्यक वस्तु अधिनियम (1955) के नियमों में संशोधन करने की जानकारी दी।

पढ़ें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के घोषणा की 10 बड़ी बातें

1. शीत भंडारण संयंत्रों, यार्ड जैसी बुनियादी संरचनाओं के निर्माण के लिये एक लाख करोड़ रुपये का कृषि बुनियादी संरचना कोष बनाने की घोषणा की
 2. सूक्ष्म खाद्य उपक्रमों को औपचारिक बनाने के लिये 10 हजार करोड़ रुपये की योजना की घोषणा की है इससे करीब दो लाख सूक्ष्म खाद्य इकाईयों को लाभ मिलेगा
3. मत्स्यपालन, मछली उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिये जरूरत ढांचागत सुविधाओं खड़ी करने के वास्ते 20 हजार करोड़ रुपये की घोषणा 
4. 53 करोड़ पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग से बचाने के लिये 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को लेकर 13,343 करोड़ रुपये के कोष की शुरुआत होगी
5. डेयरी प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिये 15 हजार करोड़ रुपये का पशुपालन बुनियादी संरचना विकास कोष बनाने की घोषणा की
6. औषधीय खेती को बढ़ावा देने, अगले दो साल में 10 लाख हेक्टेयर के रकबे को औषधीय खेती के दायरे में लाने के लिये चार हजार करोड़ रुपये की घोषणा की
7. मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन, ग्रामीण क्षेत्रों के दो लाख मधुमक्खी पालकों को होगा लाभ
8. सभी फलों और सब्जियों तक ऑपरेशन हरित के विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कोष। परिवहन, भंडारण पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी
9. सरकार आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन करेगी; अनाज, खाद्य तेलों, तिलहनों, दालों, आलू और प्याज को इस कानून के दायरे से नियमन मुक्त किया जायेगा। कृषि विपणन क्षेत्र में सुधार से किसानों को विपणन का विकल्प मिलेगा।
10. आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन के बाद प्रसंस्करण करने वालों और मूल्य श्रृंखला के अन्य भागीदारों पर भंडारण सीमा लागू नहीं होगी। राष्ट्रीय आपदा, भुखमरी जैसी आपात स्थितियों में ही भंडारण सीमा रहेगी। 

English summary :
Finance Minister Nirmala Sitharaman on Friday (May 15) announced a grant of Rs 1,63,343 crore to the agriculture-farming sector under the self-sufficient India package. The Finance Minister announced 11 measures under the Self-Reliant India Package, 8 of which relate to strengthening infrastructure, building capacity and better logistics.


Web Title: Rs 1.63 lakh crore for agri infra, vaccination for cattles: Nirmala Sitharaman’s top announcements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे