सेल्समैन से 12 लाख रुपए की लूट, प्रभारी निरीक्षक निलंबित

By भाषा | Updated: August 20, 2021 01:27 IST2021-08-20T01:27:22+5:302021-08-20T01:27:22+5:30

Rs 12 lakh looted from salesman, inspector in charge suspended | सेल्समैन से 12 लाख रुपए की लूट, प्रभारी निरीक्षक निलंबित

सेल्समैन से 12 लाख रुपए की लूट, प्रभारी निरीक्षक निलंबित

थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के हाजीपुर अंडरपास के पास से बृहस्पतिवार शाम बदमाशों द्वारा तेल व्यापारी के सेल्समैन से 12 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस आयुक्त ने लापरवाही बरतने पर थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर को निलंबित कर दिया है। अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि दिल्ली के न्यू कोडली के रहने वाले व्यापारी प्रवीण गर्ग का रिफाइंड तेल का कारोबार है और उनका सेल्समैन सुखबीर बृहस्पतिवार को विभिन्न दुकानों से पैसा इकट्ठा करके हाजीपुर अंडरपास के पास से गुजर रहा था। उन्होंने बताया कि इसी बीच मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया, तथा उसके साथ मारपीट करके स्कूटी की डिक्की में रखे 12 लाख रुपया लूट लिए। अपर आयुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है, दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर को निलंबित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 12 lakh looted from salesman, inspector in charge suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Azad Singh Tomar