नैतिक कदाचार मामले में आरपीएस अधिकारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 10, 2021 17:12 IST2021-09-10T17:12:44+5:302021-09-10T17:12:44+5:30

RPS officer arrested in moral malpractice case | नैतिक कदाचार मामले में आरपीएस अधिकारी गिरफ्तार

नैतिक कदाचार मामले में आरपीएस अधिकारी गिरफ्तार

जयपुर, 10 सितंबर राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के अधिकारी व अजमेर के ब्यावर में क्षेत्राधिकारी (सीओ)के पद पर आसीन रहे हीरालाल सैनी को नैतिक कदाचार के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी विशेष कार्यबल (एसओजी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

उन्होंने बताया कि सैनी को शुक्रवार को उदयपुर के एक रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा कि अधिकारी और एक महिला कांस्टेबल के खिलाफ नैतिक कदाचार की शिकायत मिलने के बाद आरोपों की जांच करवाई गई। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर अधिकारी व महिला कांस्टेबल को आठ सितंबर को निलंबित कर दिया गया था। राज्य के गृह विभाग ने इस मामले की जांच एसओजी को सौंपी थी।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधिकारी व महिला कांस्टेबल का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में महिला का छह साल का बेटा भी नजर आ रहा है। इस मामले में एसओजी की चाइल्ड पोर्नोग्राफी इकाई ने शुक्रवार को अधिकारी को गिरफ्तार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RPS officer arrested in moral malpractice case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे