शादी के 6 दिन बाद पति ने धूम-धाम से करवाई पत्नी की शादी, हर तरफ हो रही है वाहवाही
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 13, 2018 10:02 IST2018-03-13T06:32:23+5:302018-03-13T10:02:17+5:30
पति ने कहा कि अगर ऐसा नहीं करता तो तीन लोगों की जिंदगी बर्बाद हो जाती, अब हम सब खुश हैं।

शादी के 6 दिन बाद पति ने धूम-धाम से करवाई पत्नी की शादी, हर तरफ हो रही है वाहवाही
राउरकेला, 13 मार्च। हमने अक्सर ऐसा फिल्मों में ही देखा है और किस्से कहानियों में ही सुना है कि किसी पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई हो लेकिन राउरकेला में एक ऐसा ही मामला सामने आया है अब पति के इस कदम की हर जगह वाह-वाही हो रही है। दरअसल सुंदरगढ़ जिले के पमारा गांव में एक युवक के अपनी ही पत्नी की शादी के महज छह दिन बाद उसके प्रेमी से शादी उसकी करवाने और उसे पूरे धूम-धाम विदा करने का मामला सामने आया है।
इस गांव के रहने वाले 28 साल के वासुदेव टप्पू की झारसुगुडा के देविनी गांव की रहने वाले 24 वर्षीय महिला से बीती 4 मार्च को शादी हुई थी। किसान समुदाय के रीति-रिवाज से हुई इस शादी के बाद बीते रविवार को टप्पू के घर तीन युवक आए। इनमें से एक ने खुद को उसकी पत्नी का कजन बताया और इन युवकों की अच्छी खातिरदारी हुई। बाद में दो युवक तो वासुदेव के साथ गांव देखने चले गए लेकिन कथित 'कजन' घर पर रुक गया। बताया जा रहा है कि उसे टप्पू की पत्नी के साथ देखा गया।
इसके बाद कुछ स्थानीय लोग उसके घर पहुंचे और उस युवक की कुटाई शुरू कर दी। इस दौरान नई नवेली दुल्हन सामने आई और अपने प्रेम प्रसंग की जानकारी दी। दुल्हन ने बताया कि वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी है और उसके माता पिता इस दुनिया में नहीं हैं। उसकी शादी दबाव में उसकी मर्जी के बगैर की गई है।
इसके बाद टप्पू ने पत्नी के बड़े भाई-बहन और उसके प्रेमी के माता-पिता को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। शनिवार को ये सभी पमारा आए और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दोनों प्यार करने वालों की शादी धूम-धाम से करवाई गई। इस मामले में टप्पू ने कहा कि अगर मैं ऐसा नहीं करता तो तीन लोगों की जिंदगी बर्बाद हो जाती, अब हम सब खुश हैं।