एक्शन-थ्रिलर सीरिज के साथ डिजिटल दुनिया में प्रवेश करेंगे रोहित शेट्टी

By भाषा | Updated: January 3, 2021 16:30 IST2021-01-03T16:30:24+5:302021-01-03T16:30:24+5:30

Rohit Shetty to enter digital world with action-thriller series | एक्शन-थ्रिलर सीरिज के साथ डिजिटल दुनिया में प्रवेश करेंगे रोहित शेट्टी

एक्शन-थ्रिलर सीरिज के साथ डिजिटल दुनिया में प्रवेश करेंगे रोहित शेट्टी

मुंबई तीन जनवरी एक्शन से भरी फिल्में निर्देश रोहित शेट्टी की पहचान हैं और अब वे ऐसी ही एक वेब सीरिज के साथ डिजिटल दुनिया में प्रवेश करने को तैयार हैं।

दिग्गज स्टंटमैन एम बी शेट्टी के बेटे रोहित ‘सिंघम’,‘सिंबा’, ‘गोलमाल’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘आल द बेस्ट’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं।

शेट्टी एक्शन-एडवेंचर शो “फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी” के साथ टीवी जगत में भी प्रवेश कर चुके हैं।

फिल्म की टीम के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया,“रोहित आठ एपिसोड की एक्शन थ्रिलर वेब सीरिज बनाने वाले हैं। यह सत्य घटनाओं से प्रेरित होगी।”

सीरिज के शीर्षक को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। रोहित फिलहाल अपनी फिल्म ‘सर्कस’ को लेकर व्यस्त हैं जिसमें वे अभिनेता रणवीर सिंह के साथ काम कर रहे हैं।

यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक “द कॉमेडी ऑफ एरर्स” पर आधारित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rohit Shetty to enter digital world with action-thriller series

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे