रॉबर्ट वाड्रा ने पीएम मोदी के 'अच्छे दिन' पर साधा निशाना, बताया कैसे मोदी के भाई 'पुलिस एस्कॉर्ट' के लिए धरने पर बैठे

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 15, 2019 19:52 IST2019-05-15T19:52:00+5:302019-05-15T19:52:00+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी के मंगलवार को पुलिस द्वारा एस्कार्ट मुहैया नहीं कराए जाने से नाराज होकर जयपुर के बगरू थाने के बाहर धरने पर बैठने की खबर आई थी।

Robert Vadra says PM Modi mocks everyone over 'VIP treatment' but his own brother wants police escort | रॉबर्ट वाड्रा ने पीएम मोदी के 'अच्छे दिन' पर साधा निशाना, बताया कैसे मोदी के भाई 'पुलिस एस्कॉर्ट' के लिए धरने पर बैठे

रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते हैं। यही बात हमारे प्रधानमंत्री पर भी लागू होनी चाहिए। 

रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा है, ''जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते यही बात हमारे प्रधानमंत्री पर भी लागू होनी चाहिए जो आए दिन दूसरों पर महत्वपूर्ण होने का तंज कसते रहते हैं। क्या यही अच्छे दिन है जो उनके भाई स्वयं अपने आप को एस्कॉर्ट गाड़ी दिलाने के लिए धरने पर बैठे हैं? मेरी सुरक्षा आधी कर दी गई जबकि मुझे हर तरफ से खतरा बताया जाता था।''

 

रॉबर्ट वाड्रा ने यह भी लिखा, 'मुझे वह समय भी याद है जब मेरी मां की सुरक्षा में दिए गए दो सुरक्षाकर्मी भी बिल्कुल हटा लिए गए, जबकि उनके घर के बाहर लोगों का तांता लगा रहता है जो किसी न किसी कारणवश मिलना चाहते हैं, और वह किसी भी प्रकार के लोग हो सकते हैं, पर हमने सम्मान पूर्वक सरकार के इस फैसले को माना। आज प्रधानमंत्री जी के भाई इस बात पर धरने पर बैठे हैं के उन्हें एस्कॉर्ट गाड़ी चाहिए। यह कितना उचित है? क्या यह नामदार है या कामदार? प्रधानमंत्री जी इन्हीं अच्छे दिनों की चर्चा किया करते थे? क्या आज प्रधानमंत्री जी नहीं कहेंगे बहुत हुआ?'

इसके साथ रॉबर्ट वाड्रा ने कुछ मीडिया पोस्ट भी शेयर किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी के मंगलवार को पुलिस द्वारा एस्कार्ट मुहैया नहीं कराए जाने से नाराज होकर जयपुर के बगरू थाने के बाहर धरने पर बैठने की खबर आने के बाद की। हालांकि लगभग एक घंटे बाद समझाने बुझाने पर वह अपनी यात्रा पर आगे रवाना हो गए। 

Web Title: Robert Vadra says PM Modi mocks everyone over 'VIP treatment' but his own brother wants police escort

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे