राजीव गांधी को लेकर पीएम के दावे पर बरसे रॉबर्ट वाड्रा- मोदी की इज्जत करता था, जो जीवित नहीं है उस पर टिप्पणी मुझे बर्दाश्त नहीं

By धीरज पाल | Published: May 10, 2019 03:51 PM2019-05-10T15:51:11+5:302019-05-10T16:49:28+5:30

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार को मुबंई में स्थित मुंबा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने राजनीति में एंट्री को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरा समय आएगा।

Robert Vadra Exclusive interview at abp news from mumbadevi mumbai | राजीव गांधी को लेकर पीएम के दावे पर बरसे रॉबर्ट वाड्रा- मोदी की इज्जत करता था, जो जीवित नहीं है उस पर टिप्पणी मुझे बर्दाश्त नहीं

राजीव गांधी को लेकर पीएम के दावे पर बरसे रॉबर्ट वाड्रा- मोदी की इज्जत करता था, जो जीवित नहीं है उस पर टिप्पणी मुझे बर्दाश्त नहीं

सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा लगातार राजीव गांधी पर टिप्पणी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि पहले मैं मोदी की इज्जत करता था। लेकिन जो जीवित नहीं है उस पर टिप्पणी मुझे बर्दाश्त नहीं है।

आज (10 मई) को रॉबर्ट वाड्रा मुबंई में स्थित मुंबा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा ने एबीपी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा प्रिंयका-राहुल के खून में देश की सेवा करने का जुनूनहै। इसके अलावा खुद के राजनीतिक में एंट्री को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा समय आएगा।

लोकसभा चुनाव पर क्या बोले वाड्रा

लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि देश बदलाव चाहता है। इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या पीएम मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे? उन्होंने कहा कि यह चुनाव का परिणाम आने के बाद तय होगा। इस पर अभी बोलना उचित नहीं है। 

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैंने कोई गलती की ही नहीं तो मुझे डर किस बात का है, मुझे 5 साल में तकलीफें दी गई हैं लेकिन मुझ पर इल्जाम लगाने का कोई फायदा नहीं है, राजनीति में तहजीब होनी चाहिए और अब देश के लोग बदलाव चाहते हैं। वर्तमान राजनीतिक पर अपनी राय देते हुए वाड्रा ने कहा कि पॉलिटिक्स में एक डेकोरम होना चाहिए।

लगे मोदी-मोदी के नारे 

रॉबर्ट वाड्रा आज मुंबा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की। वाड्रा जब मंदिर से बाहर निकल रहे थे तो मौजूद भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। मौके पर मौजूद पुलिस ने वाड्रा के लिए रास्ता खाली कराया गया। 

Web Title: Robert Vadra Exclusive interview at abp news from mumbadevi mumbai