कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने झारखंड चुनाव के आए नतीजों पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनके प्रयास और इस जीत के लिए बधाई दी। रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा इस जीत के लिए झारखंड के लोगों और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनके प्रयासों के लिए मेरी हार्दिक बधाई।
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे लिख हमें भारत को सेक्युलर रखने और शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की जरूरत है। धीरे लेकिन सही रूप में देश की जनता को ये एहसास होगा और देशभर में बदलाव होगा।
प्रस्तावना पढ़ने से पहले उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शन के दौरान मारे गए उत्तर प्रदेश के दो युवकों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, बिजनौर का 22 साल का अनस कॉफी की मशीन चलाकर परिवार चलाता था। हाल में उसकी शादी हुई थी। 21 वर्षीय सुलेमान यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। उसकी मां ने कल मुझसे कहा कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है।
प्रियंका ने कहा जो लोग इस आंदोलन में शहीद हुए हैं उन सबके नाम हम संकल्प लें कि हम संविधान को नष्ट नहीं होने देंगे और इसकी रक्षा करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है।