मनी लॉन्ड्रिंग मामलाः ED के सामने रॉबर्ट वाड्रा हुए पेश, पूछताछ जारी

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 4, 2019 11:30 IST2019-06-04T11:30:30+5:302019-06-04T11:30:30+5:30

रॉबर्ट वाड्रा ईडी के दफ्तर पहुंच गए और उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले वाड्रा से विदेश में कथित तौर पर अवैध संपत्ति की खरीद से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को पूछताछ करने के लिए बुलाया गया था, जिसमें वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। 

Robert Vadra arrives at the office of Enforcement Directorate in connection with a money laundering case | मनी लॉन्ड्रिंग मामलाः ED के सामने रॉबर्ट वाड्रा हुए पेश, पूछताछ जारी

File Photo

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज उन्हें फिर बुलाया है। रॉबर्ट वाड्रा ईडी के दफ्तर पहुंच गए और उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले वाड्रा से विदेश में कथित तौर पर अवैध संपत्ति की खरीद से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को पूछताछ करने के लिए बुलाया गया था, जिसमें वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। 

इस दौरान वाड्रा ने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया था, जिसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें चार जून को पेश होने के लिए कहा है। वहीं, वाड्रा से गुरुवार को करीब पांच घंटे तक पूछताछ हुई थी और मामले के जांच अधिकारी ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत उनका बयान दर्ज किया था। 



इस मामले के अलावा वाड्रा राजस्थान के बीकानेर में जमीन आवंटन में हुई कथित अनियमितता से जुड़े धनशोधन के एक अन्य मामले में भी कई बार पूछताछ का सामना कर चुके हैं। जांच एजेंसी ने हाल में वाड्रा को दी गई अग्रिम जमानत रद्द करने की मांग की और विदेश यात्रा की उनकी अर्जी का भी विरोध किया। 

इधर, बीते दिन दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में आरोपी रॉबर्ट वाड्रा को स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते छह सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दे दी। हालांकि, अदालत ने उन्हें चेतावनी दी कि वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे। 

विशेष न्यायाधीश अरविन्द कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा को छह सप्ताह के लिए अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा करने की अनुमति प्रदान कर दी और उन्हें यात्रा कार्यक्रम सौंपने का निर्देश दिया। साथ ही अदालत ने वाड्रा पर कई शर्तें भी लगाईं। अदालत ने वाड्रा को हालांकि लंदन जाने की अनुमति नहीं दी। 

Web Title: Robert Vadra arrives at the office of Enforcement Directorate in connection with a money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे