बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में साठ हजार रुपये की लूट
By भाषा | Updated: August 16, 2021 18:53 IST2021-08-16T18:53:53+5:302021-08-16T18:53:53+5:30

बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में साठ हजार रुपये की लूट
पलामू जिले के रेहला में सोमवार दोपहर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र में धावा बोलकर अपराधी कथित रूप से साठ हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी है । पुलिस सूत्रों ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लुटेरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं और उन्हें पहचानने की कोशिश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार लुटेरे दो मोटरसाइकल पर सवार होकर ग्राहक सेवा केन्द्र पहुंचे थे। ग्राहक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि केन्द्र में घुसते ही लुटेरों ने उपस्थित ग्राहकों और कर्मचारियों के ऊपर पिस्तौल तान दी और काउंटर पर रखे 60,000 हजार रुपये लेकर फरार हो गये। इस बीच विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पुलिस ने घटना की प्राथमिकी रेहला थाना में दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।