गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद लुटेरा गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 28, 2021 18:44 IST2021-05-28T18:44:00+5:302021-05-28T18:44:00+5:30

Robber arrested after encounter in Ghaziabad | गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद लुटेरा गिरफ्तार

गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद लुटेरा गिरफ्तार

गाजियाबाद, 28 मई उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक लुटेरे ​को गिरफ्तार किया गया है । एक ​अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान दानिश के रूप में की गयी है और वह लोनी के टोली मोहल्ला का रहने वाला है । उन्होंने बताया कि दानिश एवं चार अन्य लोगों ने मिल कर बंदूक के जोर पर इकराम नगर कॉलोनी में बृहस्पतिवार को एक डेयरी मालिक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि दानिश को गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि दानिश के दो साथी आदिल एवं सुहैल मौके से फरार हो गये।

पुलिस ने डेयरी मालिक से लूट का 12 हजार रुपया बरामद कर ​लिया है और दानिश के पास से एक देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है।

पाठक ने बताया कि दानिश के खिलाफ अलग अलग पुलिस थानों में आठ मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Robber arrested after encounter in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे