रोडवेज अधिकारी ने बलिया के DM पर लगाया जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप, दिया इस्तीफा
By भाषा | Updated: October 1, 2019 14:13 IST2019-10-01T14:13:15+5:302019-10-01T14:13:15+5:30
राज्य सड़क परिवहन निगम के बलिया में कार्यरत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बिंदु प्रसाद ने अपने त्यागपत्र में लिखा '' सोमवार को बलिया जेल से कैदियों को दूसरी जेल ले जाने के लिये जिलाअधिकारी ने 15 बस मांगी थी।

रोडवेज अधिकारी ने बलिया के DM पर लगाया जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप, दिया इस्तीफा
राज्य सड़क परिवहन निगम के एक दलित अधिकारी ने बलिया के जिलाधिकारी पर अपमानजनक एवं जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए नौकरी से इस्तीफा दे दिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने हालांकि इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
राज्य सड़क परिवहन निगम के बलिया में कार्यरत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बिंदु प्रसाद ने अपने त्यागपत्र में लिखा '' सोमवार को बलिया जेल से कैदियों को दूसरी जेल ले जाने के लिये जिलाअधिकारी ने 15 बस मांगी थी। मैंने तुरंत बसों की व्यवस्था की और बसों के साथ जेल पहुंच गया।
लेकिन मेरे कार्यालय लौटने के बाद जिलाधिकारी वहां पहुंचे और मेरी कमीज का कॉलर पकड़ मुझे खींचते हुये अपनी गाड़ी में बैठाया और जिला जेल ले गए।'' उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को लिखे पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि '' मैं दलित समुदाय से नाता रखता हूं इसलिये जिलाधिकारी ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया। जिलाधिकारी के इस व्यवहार से मैं बेहद आहत हूं इसलिये मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। ''
इस बीच, जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगारौत ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुये कहा कि उन्होंने कोई गलत व्यवहार नहीं किया है। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के महाप्रबंधक राजशेखर ने बताया कि उन्हें पत्र मिला है और उन्होंने इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। रिपोर्ट मिलने पर वह शासन को मामले की जानकारी देंगे ।