Road Accident: महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सड़क हादसा, वाहन की टक्कर में 23 लोगों की मौत और 14 घायल, पीएम मोदी ने दुख जताया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2023 15:23 IST2023-06-26T15:22:38+5:302023-06-26T15:23:56+5:30

Road Accident: हादसा असुद में रविवार दोपहर दापोली-हर्णे रोड पर उस समय हुआ जब हर्णे से दापोली के रास्ते में सड़क पर गलत दिशा से जा रहे ट्रक ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिसमें 15 यात्री सवार थे।

Road accident in Maharashtra, Odisha and West Bengal 23 killed and 14 injured in vehicle collision PM narendra Modi expressed grief | Road Accident: महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सड़क हादसा, वाहन की टक्कर में 23 लोगों की मौत और 14 घायल, पीएम मोदी ने दुख जताया

file photo

Highlights पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। सात अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

Road Accident: महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सड़क हादसा हो गया। वाहनों की टक्कर में 23 लोगों की मौत और 14 घायल हो गए, पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में तेज रफ्तार ट्रक और यात्री वाहन की टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि हादसा असुद में रविवार दोपहर दापोली-हर्णे रोड पर उस समय हुआ जब हर्णे से दापोली के रास्ते में सड़क पर गलत दिशा से जा रहे ट्रक ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिसमें 15 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। उन्होंने बताया कि सात अन्य लोग घायल भी हुए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया और मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

ओडिशा के गंजाम जिले में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, सात घायल

ओडिशा के गंजाम जिले में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में पर दुख व्यक्त किया और जान गंवाने वालों के परिवार वालों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की भी कामना की है। बेहरामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम. ने बताया कि हादसा रविवार देर रात यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर बेहरामपुर-तप्तापानी मार्ग पर दिगपहांडी इलाके के पास हुआ, जब एक बारात लेकर जा रही बस एक अन्य यात्री बस से टकरा गई।

बेहरामपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद ये लोग दिगपहांडी के पास खंडादेउली लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस कर्मियों का एक दल मौके पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि घायल लोगों को वहां से निकाला गया और अस्पतालों में पहुंचाया गया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जान गंवाने वाले 12 लोगों में सात लोग एक ही परिवार के थे और बाकी उनके रिश्तेदार थे।’’

उन्होंने बताया कि घायल लोगों को यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और दिगपहांडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘दो घायलों को बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’ इस बीच, विशेष राहत आयोग ने घायलों को इलाज के लिए 30-30 हजार रुपये देने की मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक टवीट में मोदी ने कहा, ‘‘ओडिशा के गंजाम जिले में बस हादसे की खबर दुखद। अपने परिवार वालों को खोने वालों के साथ संवेदनाएं। घायल जल्द स्वस्थ हों। जान गंवाने वालों के परिवार वालों को पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’

शाह ने ट्वीट किया, “दिगपहांडी (ओडिशा) में हुए दर्दनाक सड़क हादसे से दुखी हूं, जिसमें कई कीमती जिंदगियां खत्म हो गईं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह दुख सहन करने की शक्ति दे। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी करता हूं।”

पटनायक ने जान गंवानों वालों के परिवार वालों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने और घायलों का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है। उन्होंने राज्य के वित्त मंत्री बी. के. अरुखा को भी दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया।

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में हुए हादसे में तीन यात्रियों की मौत

उत्तरी कोलकाता में सोमवार को सुबह तेज गति से आ रही बस एक ऐप-टैक्सी से टकरा गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में टैक्सी में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि हादसे के बाद घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि न्यू टाउन इलाके में हुए हादसे में टैक्सी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि दोनों वाहनों को जब्त कर, बस चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

Web Title: Road accident in Maharashtra, Odisha and West Bengal 23 killed and 14 injured in vehicle collision PM narendra Modi expressed grief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे