मेघालय में सड़क दुर्घटना डाटाबेस परियोजना की शुरुआत

By भाषा | Updated: October 12, 2021 18:55 IST2021-10-12T18:55:38+5:302021-10-12T18:55:38+5:30

Road accident database project launched in Meghalaya | मेघालय में सड़क दुर्घटना डाटाबेस परियोजना की शुरुआत

मेघालय में सड़क दुर्घटना डाटाबेस परियोजना की शुरुआत

शिलांग, 12 अक्टूबर मेघालय में सड़क दुर्घटनाओं का कारण पता करने और सड़कों की अवसंरचना में सुधार के लिए दुर्घटनाओं से संबंधित आंकड़े जुटाने के वास्ते इस्तेमाल की जाने वाली वेब आधारित एक सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली का मंगलवार को उद्घाटन किया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय ने विश्व बैंक द्वारा पोषित ‘इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस’ परियोजना की शुरुआत की। आईआरएडी कार्यक्रम की शुरुआत करने हुए मुख्य सचिव आर वी सूचीआंग ने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों को सुलझाने में यह प्रणाली कारगर सिद्ध होगी।

उन्होंने अधिकारियों से सड़क दुर्घटना के कारणों का पता लगाने और इसके निवारण के उपायों का तेजी से क्रियान्वयन करने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली यह परियोजना मेघालय के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में हर साल 180 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Road accident database project launched in Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे