रायपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और बस की टक्कर में 7 मजदूरों की मौत, कई घायल 

By पल्लवी कुमारी | Published: September 5, 2020 08:39 AM2020-09-05T08:39:44+5:302020-09-05T08:39:44+5:30

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई बस दुर्घटना में मरने वाले 7 लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की।

Road accident Chhattisgarh Raipur 7 people killed many injured bus collided with a truck | रायपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और बस की टक्कर में 7 मजदूरों की मौत, कई घायल 

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

Highlightsटक्कर इतनी तेज थी कि बस के एक तरफ से परखच्चे उड़ गए और वो यूनिवर्सिटी का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गई।मौके पर पुलिस मौजूद है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

रायपुर:  छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज (5 सितंबर) सुबह करीब 5.30 बजे बस और ट्रक की टक्कर में 7 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये घटना रायपुर के चेरी खेड़ी में घटी है। रायपुर एसएसपी अजय यादव ने इस बात की जानकारी दी है। बस मजदूरों को लेकर ओडिशा से गुजरात जा रही थी। ओडिशा के गुंजाम से मजदूर काम करने के लिए स्लीपर बस से गुजरात के सूरत जा रहे थे। जब ये हादसा हुआ। 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि बस के एक तरफ से परखच्चे उड़ गए और वो यूनिवर्सिटी का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गई। मौके पर पुलिस मौजूद है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

सड़क हादसे में बस की बॉडी एक तरफ से आधी दब गई थी, जिसकी वजह से मजदूर अंदर ही फंसे हुए थे। हालांकि सभी को बाहर निकाला जा चुका है। सात मजदूरों की मौत हुई है। हालांकि कुछ लोगों की हालत अति गंभीर बताई जा रही है। 

खबर में अधिक जानकारी के लिए फिलहाल इंतजार है। पुलिस घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचित करने के काम में भी लगी है।  

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई बस दुर्घटना में मरने वाले 7 लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मंत्री सुसंता सिंह को रायपुर जाने और आवश्यक सहायता देने के लिए कहा है।

Web Title: Road accident Chhattisgarh Raipur 7 people killed many injured bus collided with a truck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे