Road Accident: सड़क में मौत का तांडव?, 30 घंटे में 3 बड़े हादसे?, दुर्घटना में 22 की मौत, कई घायल
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 25, 2024 14:50 IST2024-09-25T14:36:10+5:302024-09-25T14:50:08+5:30
Road Accident: गुजरात के साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर के पास एक तेज रफ्तार कार ने ‘ट्रेलर ट्रक’ को टक्कर को टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

file photo
Road Accident: भारत में हर रोज लगभग 100 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो रही है। सरकारी आंकड़े के अनुसार सैकड़ों लोग घायल हो रहे हैं। पिछले 30 घंटे में तीन बड़े हादसे हुए हैं। गुजरात के साबरकांठा, तेलंगाना में उलुंदूरपेट और मध्य प्रदेश के दमोह जिले में टक्कर में 22 की जान चली गई और कई लोग घायल हुए। गुजरात के साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर के पास एक तेज रफ्तार कार ने ‘ट्रेलर ट्रक’ को टक्कर को टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हिम्मतनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में कई लोग सवार थे जो शामलाजी से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, लेकिन तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे जा रहे ‘ट्रेलर ट्रक’ से कार टकरा गई। पुलिस अधीक्षक विजय पटेल ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है।
तेलंगाना में एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत
तेलंगाना में उलुंदूरपेट के पास व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक वैन सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई जिससे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। तिरुनावलूर पुलिस ने बताया कि इस हादसे की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चालक को नींद आ गई थी और इस वजह से वाहन पेड़ से टकरा गया। उन्होंने बताया कि वैन में सभी पुरुष थे। तिरुनावलूर पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना से मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात जाम हो गया था।
मध्य प्रदेश: ट्रक-ऑटो रिक्शा की टक्कर में आठ लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में ट्रक और ऑटोरिक्शा की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि यह घटना अपराह्न डेढ़ से दो बजे के बीच समन्ना गांव के पास हुई। घायल लोगों को सड़क पर बनाए गए विशेष गलियारे के जरिए जबलपुर पहुंचाया गया।
अधिकारी ने बताया, "पुलिस कर्मी और गांव के निवासी बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।" पुलिस के अनुसार, सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में पांच परिवार के सदस्य थे और तीन नाबालिग थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक नीरज सिंह लोधी (22) नशे में था और बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान साझी गुप्ता (12), होरीलाल गुप्ता, राजेश गुप्ता (50), गायत्री गुप्ता (40), आलोक गुप्ता (40), शिवा गुप्ता (13), महेंद्र गुप्ता (पांच) और गीता रानी के रूप में हुई है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर शोक जताते हुए अधिकारियों को लापरवाही बरतने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।