किसानों की मांगों के समर्थन में रालोद नेता बैठे धरने पर

By भाषा | Updated: December 2, 2020 15:10 IST2020-12-02T15:10:08+5:302020-12-02T15:10:08+5:30

RLD leaders sit on dharna in support of farmers' demands | किसानों की मांगों के समर्थन में रालोद नेता बैठे धरने पर

किसानों की मांगों के समर्थन में रालोद नेता बैठे धरने पर

मेरठ,दो दिसम्बर किसानों की मांगों के समर्थन में और हरियाणा में किसानों के खिलाफ प्रशासन की कथित कार्रवाई के विरोध में रालोद ने आज यहां कलेक्ट्रट में धरना-प्रदर्शन शुरू किया।

इस मौके पर वरिष्ठ रालोद नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ.मैराजुउद्दीन अहमद ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों की मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं अपनाया तो राष्ट्रीय लोकदल (रालोद)पूरी ताकत से किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।

उन्होंने कहा कि रालोद देश में किसानों का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और जरूरत पड़ने पर बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार है।

पूर्व मंत्री मैराजुउद्दीन अहमद ने कहा है कि रालोद कार्यकर्ता केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों का विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली जा रहे किसानों पर की गई कार्रवाई निंदनीय है, लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार दिया गया है लेकिन लगता है कि भाजपा सरकार संविधान में विश्वास नहीं रखती।

उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार किसानों से उनकी जमीन छीनने का षड्यंत्र रच रही है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन् मूल्य मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RLD leaders sit on dharna in support of farmers' demands

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे