सपा-बसपा गठबंधन में RLD को तीन सीटें, अखिलेश से जयंत की दोबार मुलाकात के बाद फैसला

By पल्लवी कुमारी | Published: January 16, 2019 07:18 PM2019-01-16T19:18:24+5:302019-01-16T19:18:24+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 में सपा-बसपा 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। इस गठबंध में कांग्रेस को नहीं शामिल किया गया है।

RLD gets 3 seats in Uttar Pradesh In SP-BSP Alliance | सपा-बसपा गठबंधन में RLD को तीन सीटें, अखिलेश से जयंत की दोबार मुलाकात के बाद फैसला

सपा-बसपा गठबंधन में RLD को तीन सीटें, अखिलेश से जयंत की दोबार मुलाकात के बाद फैसला

राष्ट्रीय लोकदल ने बुधवार को साफ किया कि उनकी पार्टी सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा रहेगी। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय लोकदल(RLD) को तीन सीट दी जाएगी। वो सीट होंगे मुजफ्फरनगर, बागपत और मथुरा। हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। लेकिन सूत्रों ने यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के अखिलेश यादव से दोबारा मिलने के बाद दी। 

बसपा और सपा उत्तर प्रदेश में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखा गया है।  


रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने बुधवार की दोपहर संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 'पार्टी उपाध्यक्ष आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले और दोनों नेताओं के बीचे सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई है । हमारी पार्टी सपा गठबंधन का हिस्सा रहेगी, यह बात बिल्कुल तय है।' 

उनसे पूछा गया कि पूर्व में उन्होंने गठबंधन से उप्र में लोकसभा की छह सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। इस पर उन्होंने कहा 'हम अपनी मांग पर अभी भी कायम हैं लेकिन गठबंधन कितनी सीटें देता है, इस बात का फैसला पार्टी नेतृत्व और गठबंधन के नेताओं के बीच बातचीत से तय होगा ।' 

इससे पहले आज सपा कार्यालय में अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने पत्रकारों को बताया ' अखिलेश से अच्छी वार्ता हुई है जल्द ही निर्णय के बारे में बताया जायेगा।' 

समझा जाता है कि दोनों नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे के बारे में बात हुई । सपा बसपा गठबंधन में रालोद को दो सीटें देने की बात ही है लेकिन रालोद ज्यादा सीटों मांग कर रही है।(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ) 

Web Title: RLD gets 3 seats in Uttar Pradesh In SP-BSP Alliance