Video: तेज प्रताप ने चारा खिलाकर गाय से पूछा- 'बीजेपी को हराओगी', तो मिला ये जवाब 

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 11, 2018 17:25 IST2018-07-11T17:25:55+5:302018-07-11T17:25:55+5:30

गौरतलब है कि तेज प्रताप ने यहां नरेंद्र मोदी की 'चाय पर चर्चा' की तर्ज पर पहले 'टी विद तेज प्रताप' शुरू किया था जिसे बाद में बदलकर 'सत्तू पार्टी तेज प्रताप के संग' कर दिया है।

Rjd Tej Partap Yadav feed fodder to cow and ask to defeat BJP in 2019 | Video: तेज प्रताप ने चारा खिलाकर गाय से पूछा- 'बीजेपी को हराओगी', तो मिला ये जवाब 

Video: तेज प्रताप ने चारा खिलाकर गाय से पूछा- 'बीजेपी को हराओगी', तो मिला ये जवाब 

पटना, 11 जुलाई: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर जनता से काफी मेल-जोल बढ़ा रहे हैं। तेज प्रताप इसके लिए एकदम जमीनी स्तर पर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। कभी वह रिक्शे पर सवार होते हैं, तो कभी हैंडपंप से नहाते देखे जाते हैं। 

ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को जब वह महुआ के दौरे पर थे तब उन्होंने करहटिया गांव में मशीन से चारा काटकर गाय को खिलाया। सिर्फ गाय को चारा खिलाया ही नहीं बल्कि उसे दुलारते हुए पूछा भी कि क्या बीजेपी को हराओगी? गाय ने इस बाात पर सिर हिलाया तो समर्थकों ने कहा, 'बोल रही है - हां मैं हराऊंगी।' 


इसी दौरे पर तेज प्रताप को जब गर्मी लगी तो वह  हैंडपंप से नहाने लगे। नहाने के बाद तेज प्रताप गमछा लपेटकर खड़े हो गए तो सामने खड़े बच्चों ने उनसे बॉडी दिखाने को कहा। इस पर उन्होंने कहा, महुआ हमारा घर है और घर में बॉडी नहीं दिखाई जाती। 



गौरतलब है कि तेज प्रताप ने यहां नरेंद्र मोदी की 'चाय पर चर्चा' की तर्ज पर पहले 'टी विद तेज प्रताप' शुरू किया था जिसे बाद में बदलकर 'सत्तू पार्टी तेज प्रताप के संग' कर दिया है। इस दौरे में तेज प्रताप कभी साइकिल से एक गांव से दूसरे गांव में जाते हैं तो कभी सड़क पर बैठकर प्याज-मिर्च के साथ सत्तू खा रहे होते हैं। तेजप्रताप इसके अलावा अपनी आने वाली फिल्म  रुद्र द अवतार को लेकर भी चर्चा  में बने हुए हैं। 

तेजप्रताप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आये दिन वह कोई-न-कोई पोस्ट ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं। पिछले दिनों इनकी पार्टी में भाई तेजस्वी यादव से कलह की बात आ रही थी लेकिन तेज प्रताप ने साफ कर दिया है कि वह अपने भाई को जान से ज्यादा प्यार करते हैं।  

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Rjd Tej Partap Yadav feed fodder to cow and ask to defeat BJP in 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे