राजद ने कहा, बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस से बातचीत, ममता की पार्टी का इनकार

By भाषा | Updated: January 31, 2021 23:16 IST2021-01-31T23:16:40+5:302021-01-31T23:16:40+5:30

RJD said, talks with Trinamool Congress for Bengal assembly elections, Mamata's party refuses | राजद ने कहा, बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस से बातचीत, ममता की पार्टी का इनकार

राजद ने कहा, बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस से बातचीत, ममता की पार्टी का इनकार

कोलकाता, 31 जनवरी बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने रविवार को दावा किया कि वह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ बातचीत कर रही है। हालांकि टीएमसी के नेताओं ने इस तरह की किसी वार्ता से इनकार किया है।

राजन नेताओं ने दावा किया कि राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर बातचीत के वास्ते कोलकाता में हैं।

रजक ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हम साथ मिलकर बंगाल चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे।"

सिद्दीकी और रजक ने कोलकाता में बनर्जी से चर्चा करने से पहले अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की।

बहरहाल, टीएमसी नेताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राजद के साथ किसी भी गठबंधन पर बातचीत नहीं चल रही है।

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पटना से फोन पर बताया कि पार्टी बंगाल-बिहार सीमा पर स्थित कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना तलाश रही है।

हालांकि उन्होंने उन सीटों की संख्या नहीं बताई जिन पर राजद चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।

तिवारी ने कहा कि बनर्जी के राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और पार्टी बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करना चाहती है।

प्रवक्ता ने कहा कि राजद का प्राथमिक लक्ष्य पश्चिम बंगाल में "सांप्रदायिक" भाजपा के प्रभाव को रोकना और ममता बनर्जी के नेतृत्व में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करना है।

राजद की नजर बिहार-पश्चिम बंगाल सीमा पर कुछ सीटों पर है जहां हिंदी भाषी मतदाताओं की अच्छी खासी आबादी रहती है।

पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा के शासन काल में 2006 से 2011 के बीच राजद का एक विधायक था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RJD said, talks with Trinamool Congress for Bengal assembly elections, Mamata's party refuses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे