नीतीश सरकार पर राजद विधान पार्षद का हमला, शराबबंदी को लेकर बोले- "बिहार में शराब तो भगवान की तरह है, जो दिखती नहीं है लेकिन मिलती हर जगह है"

By एस पी सिन्हा | Published: December 4, 2022 06:22 PM2022-12-04T18:22:20+5:302022-12-04T18:25:41+5:30

नीतीश सरकार में शामिल राजद के विधान पार्षद रामबल्ली सिंह चंद्रवंशी ने शराबबंदी की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि शराब बिहार में भगवान की तरह है, जो दिखता कही नहीं है।

RJD Legislative Councilor said- "Liquor in Bihar is like God, which is not visible but is available everywhere" | नीतीश सरकार पर राजद विधान पार्षद का हमला, शराबबंदी को लेकर बोले- "बिहार में शराब तो भगवान की तरह है, जो दिखती नहीं है लेकिन मिलती हर जगह है"

फाइल फोटो

Highlightsनीतीश सरकार के सफल शराबबंदी के दावे को राजद विधान पार्षद ने नकारा एमएलसी रामबल्ली सिंह चंद्रवंशी ने शराब की तुलना भगवान से की रामबल्ली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि शराब कहीं दिखाई नहीं देती है लेकिन मिलती हर जगह है

पटना: नीतीश सरकार द्वारा सफल शराबबंदी के दावे को उस समय जबरदस्त धक्का लगा जब शराब को लेकर आये दिन गरमाई हुई बिहार की सियासत में सत्ता पक्ष के सहयोगी विधान पार्षद द्वारा हमला किया गया। वैसे तो शराब मामले में सत्ता से बेदखल होकर विपक्ष में गई भाजपा ही नीतीश सरकार पर हमलावर रहती है, लेकिन अब विपक्ष से सत्ता में आई राजद के नेता भी भाजपा के सुर में सुर मिलाते हुए शराबबंदी को फेल बता रहे हैं।

इसी कड़ी में सरकार में शामिल राजद के विधान पार्षद रामबल्ली सिंह चंद्रवंशी ने शराबबंदी की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि शराब बिहार में भगवान की तरह है, जो दिखता कही नहीं है। लेकिन मिलती हर जगह है। चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सिर्फ नीतीश कुमार के चाहने से नहीं लागू हुई है, बल्कि यह एक सर्वदलीय फैसला था। जब सभी दलों की सहमति से कानून लागू किया गया तो अब इस कानून को अकेले कोई दल वापस नहीं ले सकता है। सभी दल मिलकर कहें कि शराब चालू हो, तो चालू हो जाएगा।

इसके साथ ही विधान पार्षद ने कहा कि शराब के अलावा अन्य कारणों से भी लोग मरते है। लेकिन शराब से मौत चुनाव का मुद्दा नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव का मुद्दा शराबबंदी खत्म करना नहीं हो सकता है। कुढ़नी का चुनाव बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है, जिसमें महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है। वायरल वीडियो पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे है, जिससे भाजपा में बौखलाहट है। राजनीति में यह आम बात है इसको तवज्जो देने की जरूरत नहीं है।

Web Title: RJD Legislative Councilor said- "Liquor in Bihar is like God, which is not visible but is available everywhere"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे