तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजद नेताओं ने नीतीश कुमार पर बनाया दबाव, जल्द ताजपोशी की रखी मांग

By एस पी सिन्हा | Published: February 24, 2023 03:57 PM2023-02-24T15:57:09+5:302023-02-24T16:00:15+5:30

तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करने वालों में राजद विधायक विजय मंडल, प्रेम शंकर यादव के बाद सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के विधायक मुकेश यादव का भी नाम शामिल हो गया है।

RJD leaders put pressure on Nitish Kumar to make Tejashwi Yadav the Chief Minister demand for early coronation | तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजद नेताओं ने नीतीश कुमार पर बनाया दबाव, जल्द ताजपोशी की रखी मांग

फाइल फोटो

Highlightsबिहार में गठबंधन की सरकार में जल्द कोई बड़ा बदलाव होने को लेकर सुगबुगाहट तेज तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग हुई तेज राजद के कई नेताओं ने सीएम नीतीश से कुर्सी छोड़ने को लेकर दिया बयान

पटना: बिहार में राजद के द्वारा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग तेज कर दी गई है। हालांकि, तेजस्वी यादव ने यह कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने के लिए कोई हडबडी नहीं है। बावजूद इसके राजद के नेता और विधायक अब देर बर्दाश्त करने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं।

इस मुद्दे को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहें हैं और तेजस्वी यादव को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री की कमान देने की अपील नीतीश कुमार से कर रहें हैं।

तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करने वालों में राजद विधायक विजय मंडल, प्रेम शंकर यादव के बाद सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के विधायक मुकेश यादव का भी नाम शामिल हो गया है। मुकेश यादव ने भी तेजस्वी यादव को जल्द से जल्द तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को तेजस्वी यादव के नाम पर जनता ने वोट किया है और हम सभी की इच्छा है। तेजस्वी यादव को जल्द से जल्द बिहार की कमान मिले। मुकेश यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का वचन दिया है। हम सभी को उम्मीद है कि तेजस्वी यादव जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।

हम सभी विधायक ही नहीं बल्कि सभी छात्र, नौजवान, किसान समेत अन्य वर्गों की इच्छा है कि तेजस्वी यादव बिहार की कमान संभाले और जनता से किए हुए वादे को जल्द से जल्द पूरा करें। विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीट जीतने के बावजूद भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को अपना नेता बनाया ताकि भाजपा को रोका जा सके इसलिए नीतीश कुमार भी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए तेजस्वी का कमान सौंपे।

उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव का समर्थन किया है।

Web Title: RJD leaders put pressure on Nitish Kumar to make Tejashwi Yadav the Chief Minister demand for early coronation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे