बिहार: RJD का नीतीश कुमार पर तंज, मनोज झा बोले- 40 सीट हासिल करने के बाद कोई सीएम कैसे बन सकता है
By विनीत कुमार | Updated: November 15, 2020 13:44 IST2020-11-15T11:57:17+5:302020-11-15T13:44:31+5:30
बिहार में आज एनडीए की बैठक है। इस बीच आरजेडी ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला किया है। जेडीयू के चुनाव में आए केवल 40 सीटों पर मनोज झा ने कहा कि बिहार के लोगों का मत नीतीश कुमार के खिलाफ है।

बिहार: मनोज झा ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना (फोटो- एएनआई)
बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के खराब प्रदर्शन के बावजूद एनडीए बहुमत हासिल करने में कामयाब रहा। एनडीए को 125 सीटें मिली हैं जबकि महागठबंधन को 110 सीटों से संतोष करना पड़ा। एनडीए के बहुमत के करीब पहुंचने में बीजेपी की बड़ी भूमिका रही जिसने 74 सीटों पर कब्जा जमाया।
नतीजों के बाद अब सरकार गठन को लेकर कोशिश जारी है। इस बीच आरजेजी ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
एनडीए का हिस्सा नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू केवल 40 सीटों पर इस बार सिमट गई। इसे लेकर मनोज झा ने तंज कसा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मनोज झा ने कहा, 'कोई केवल 40 सीट हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री कैसे बन सकता है। लोगों का मत उनके खिलाफ है। वह खत्म हो चुके हैं, उन्हें इसे लेकर सोचना चाहिए। बिहार अपना विकल्प चुन लेगा। इसमें एक हफ्ते, 10 दिन या फिर एक महीने भी लग सकते हैं लेकिन ये होगा।'
How can someone become Chief Minister after getting 40 seats? People's mandate is against him, he is decimated & should decide on it. #Bihar will find its alternative, which will be spontaneous. It might take a week, ten days, or a month but it will happen: RJD leader Manoj Jha pic.twitter.com/SDaUMTc4AY
— ANI (@ANI) November 15, 2020
बता दें कि पटना में आज एनडीए के विधायकों की मीटिंग से पहले जनता दल यूनाइटेड के नव निर्वाचित विधायकों की एक बैठक हो रही है। नीतीश कुमार के घर हो रही इस बैठक में सीएम पद समेत कई मुद्दों पर चर्चा के आसार है। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के विधायकों की भी अलग मीटिंग हो रही है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव भी मौजूद हैं।
बीजेपी में डिप्टी सीएम को लेकर कुछ अटकलें जारी है, जिस पर तस्वीर आज साफ हो सकती है। सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी को भी दिल्ली बुलाया है। बीजेपी और जेडीयू के विधायक दलों की बैठक के बाद एनडीए की पटना में बैठक होगी। इस बैठक में बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के सभी नए 125 विधायक शामिल होंगे।