ऐश्वर्या राय संग तेजप्रताप 12 मई को लेंगे फेरे, बैंड-बाजा-बारात सब होगा पर नहीं होगी ये रस्म!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 5, 2018 04:59 IST2018-05-05T04:59:01+5:302018-05-05T04:59:01+5:30

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी इसी माह होने वाली है। हाल ही में तेजप्रताप की सगाई  राजद नेता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय से हुई थी।

rjd chief lalu yadav tej pratap yadav marriage political heavy weight leaders fodder scam aishwarya rai chandrika raI | ऐश्वर्या राय संग तेजप्रताप 12 मई को लेंगे फेरे, बैंड-बाजा-बारात सब होगा पर नहीं होगी ये रस्म!

ऐश्वर्या राय संग तेजप्रताप 12 मई को लेंगे फेरे, बैंड-बाजा-बारात सब होगा पर नहीं होगी ये रस्म!

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी इसी माह होने वाली है। हाल ही में तेजप्रताप की सगाई  राजद नेता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय से हुई थी। ऐसे में पूरा परिवार इन दिनो तेजप्रताप की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है। खबर के मुताबिक शादी की सारी तैयारी खुद राबड़ी देवी देख रही हैं। 

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप कर रहे हैं शादी, इस राजनीतिक घराने के बनेंगे दामाद!

वहीं, शादी में शामिल होने के लिए कई गणमान्य लोगों को न्यौता भी भेज दिया गया है। लेकिन इस बात पर संशल बरकरार है कि पिता लालू बेटे की शादी में शामिल हो पाएगें या फिर नहीं। वहीं, शादी के दिन सभी पारंपरिक रस्में भी होंगी पर समधी मिलन की रस्म पर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि इसके लिए लड़की के पिता तो होंगे पर लड़के के पिता लालू यादव शायद वहां न हों। ऐसे में खबरों की मानें तो अगर लालू शादी में नहीं पहुंचे तो ये समधी मिलन की रश्म अदा नहीं की जाएगी। 

गुरुवार को तेजप्रताप की बहन रागिनी और राजलक्ष्मी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें निमंत्रण पत्र दिया था और अपने भाई की शादी में आने का अनुरोध किया था। तेजप्रताप का विवाह 12 मई को होगी। इस शादी का निमंत्रण बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को भी दिया गया है। वहीं, राजद के एक नेता ने दावा किया कि इस विवाह समारोह में बिहार के अलावा अन्य राज्यों के नेता भी शिरकत करेंगे।

तेजप्रताप यादव की शादी पर बीजेपी ने कहा- कैसे होगा बारहवीं और एमबीए पास का मिलन 

 गौरबतल है कि इन दिनों लालू प्रसाद चारा घोटाला के मामले में सजा काट रहे हैं। अस्वस्थ होने पर लालू को मार्च के अंतिम सप्ताह में दिल्ली के एम्स ले जाया गया था, फिलहाल उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है।

4 मई को वकीलों की हड़ताल की वजह से झारखंड हाईकोर्ट में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब 11 मई को इस पर सुनवाई होगी लालू बेटे की शादी के लिए पैरोल लेने से भी इनकार कर चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि अगर 11 मई को उनको जमानत मिलती है कि नहीं। 

Web Title: rjd chief lalu yadav tej pratap yadav marriage political heavy weight leaders fodder scam aishwarya rai chandrika raI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे