रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- 'उम्र के इस पड़ाव पर आंखें तरेर चीखना-चिल्लाना सही नहीं'
By एस पी सिन्हा | Updated: March 5, 2025 14:06 IST2025-03-05T14:05:53+5:302025-03-05T14:06:47+5:30
Bihar: मगर ये समझने को खुद को समझदार कहने-बताने वाले चाचा जी तैयार ही नहीं हैं .।

रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- 'उम्र के इस पड़ाव पर आंखें तरेर चीखना-चिल्लाना सही नहीं'
Bihar: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान हुए हंगामे पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म से रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा है कि 'तेजस्वी जब भी चाचा जी को उनके शासनकाल के वीभत्स चेहरे को देखने-दिखाने के लिए आईना दिखाता है, तो तिलमिलाहट में चाचा जी चीखने-चिल्लाने लगते हैं, उसे (तेजस्वी को) बच्चा बताने लगते हैं, चाचा जी का ब्लड-प्रेशर हाई हो जाता है, चाचा जी के पास तर्कों-तथ्यों का टोटा पड़ जाता है' .।
रोहिणी आचार्य ने एक्स हैंडल पर आगे लिखा है कि चाचा जी को चीखते-चिल्लाते देख बड़ी चिंता होती है, उम्र के इस पड़ाव पर आंखें तरेर चीखना-चिल्लाना सेहत के लिए नुकसानदेह होता है .। मगर ये समझने को खुद को समझदार कहने-बताने वाले चाचा जी तैयार ही नहीं हैं .।
उन्होंने आगे लिखा,चाचा जी के लिए विनम्र सलाह है कि चीखने-चिल्लाने से परहेज करिए, सदन में आइए तो यथोचित होमवर्क कर आइए, नेता प्रतिपक्ष व विपक्ष के द्वारा बताए-दिखाए जा रहे सच को स्वीकारिए और घिसे-पिटे राग अलापना छोड़ तार्किक व् तथ्यपरक बातें करिए .
अपने ही गठबंधन के साथियों के द्वारा आपके लिए पैदा की गयी दुश्वारियों की खीज सदन में मत निकालिए " .। चाचा जी .. बात-बात पर आपकी झुंझलाहट-बौखलाहट व खीज आपकी कमजोरी-लाचारी को दर्शाती है .।