तलाक मामला: तेज प्रताप यादव ने ऐश्वर्या राय और ससुराल पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप, समय आने पर सबकी पोल खोल देंगे

By एस पी सिन्हा | Updated: July 20, 2022 14:56 IST2022-07-20T14:54:27+5:302022-07-20T14:56:08+5:30

​​​​​​​वैवाहिक विवाद में फंसे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कड़े शब्दों में कहा कि वह अपने और परिजनों के शारीरिक और मानसिक संताप को साबित करने के लिए अनगिनत वीडियो क्लिप और अन्य साक्ष्य सार्वजनिक कर सकते हैं.

​​​​​​​RJD chief Lalu Prasad Yadav's elder Lal Tej Pratap Yadav divorce case wife Aishwarya Rai court serious allegations sasural her family members  | तलाक मामला: तेज प्रताप यादव ने ऐश्वर्या राय और ससुराल पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप, समय आने पर सबकी पोल खोल देंगे

ससुराल वालों की तरफ से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. (file photo)

Highlightsमई 2018 में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय के साथ शादी के बंधन में बंधे थे.तेजप्रताप और उनका वैवाहिक जीवन छह महीने से भी कम समय चल पाया था.पत्नी ऐश्वर्या राय तलाक की काउंसलिंग के लिए 28 जून को पटना उच्च न्यायालय में पेश हुए थे.

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव का पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. इस बीच तेजप्रताप यादव ने इस मामले को लेकर कई गंभीर आरोप ऐश्वर्या और उनके परिवार वालों पर लगाए हैं.

उन्होंने कहा है कि उनके ससुराल वालों की तरफ से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. तेज प्रताप ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा है कि तलाक के बदले उनसे 10 करोड़ रुपयों की मांग हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने यह दावा किया है कि जल्द ही वे सबूत के साथ कुछ तथ्य सामने लाएंगे, जो यह साबित कर देगा कि गलत कौन है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनके परिवार वालों पर हाथ भी उठाया गया. फेसबुक पर लाइव आकर तेज प्रताप ने कहा कि उनके ससुराल वाले उन्हें और उनके परिजन को परेशान कर रहे हैं. लालू परिवार को बर्बाद करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ज्यादा प्रताड़ित किया तो वे चुप नहीं बैठेंगे और सबकी पोल खोल देंगे.

उन्होंने कहा कि उनके पास हजार क्लिप और वीडियो हैं. अगर वे चाहें तो ससुराल वालों को बदनाम कर सकते हैं. मगर यह आपसी मामला है, इसलिए इसका सार्वजनिक तमाशा नहीं बनाना चाहते हैं. मगर ज्यादा हुआ तो हम कुछ भी कर सकते हैं. करीब पौने आठ मिनट के फेसबुक लाइव में तेज प्रताप ने कहा कि उनके पिता लालू यादव की तबीयत खराब है.

वे अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें भी बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. उनकी मां राबड़ी देवी से मारपीट हुई, उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी गईं. बहन-भाइयों और पिता को अपशब्द कहे गए. बीते 4 सालों से वे यह अपमान झेल रहे हैं. तेज प्रताप ने कहा कि वे ऐश्वर्या राय से तलाक के मामले को कोर्ट के जरिए ही खत्म करना चाहते हैं. उन्हें न्याय प्रक्रिया और अदालत पर पूरा विश्वास है.

बता दें कि तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय जदयू नेता चंद्रिका राय की बेटी है. दोनों की शादी 2018 में हुई थी. मगर उसके बाद से ही उनके बीच अनबन रही. तेज प्रताप और ऐश्वर्या के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुलह के लिए कहा है. ऐश्वर्या ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की है, इस पर 18 अगस्त को सुनवाई होगी.

Web Title: ​​​​​​​RJD chief Lalu Prasad Yadav's elder Lal Tej Pratap Yadav divorce case wife Aishwarya Rai court serious allegations sasural her family members 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे