राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बीमार, दाहिने कंधे की हड्डी टूटी और कमर में चोट, आईसीयू में भर्ती

By एस पी सिन्हा | Updated: July 4, 2022 14:20 IST2022-07-04T14:19:10+5:302022-07-04T14:20:07+5:30

लालू प्रसाद के दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई और कमर में भी चोट आई थी. जिसका डॉक्टरों ने इलाज कर घर भेज दिया था और आराम करने की सलाह दी थी.

RJD chief Lalu Prasad Yadav ill,ृ right shoulder bone broken and back hurt admitted to ICU bihar patna rabri devi | राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बीमार, दाहिने कंधे की हड्डी टूटी और कमर में चोट, आईसीयू में भर्ती

डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है. उनको पूर्व से भी कुछ बीमारियां हैं, जिसको लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है.

Highlightsलालू प्रसाद को उस समय अचानक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. लालू प्रसाद की तबीयत अक्सर खराब रहती है और वो पहले से कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का कार्यक्रम बनाया था.

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जहां अपनी बीमारी को लेकर पहले ही से परेशान हैं, वहीं रविवार की शाम गिर जाने के कारण उनकी मुसीबत और बढ़ गई है. लालू प्रसाद को आज सुबह साढे़ तीन बजे पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

कहा जा रहा है कि अपने कमरे में जाते वक्त उनका पांव दो सीढ़ियों पर एक साथ पड़ गया था. गिरने के कारण लालू प्रसाद के दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई और कमर में भी चोट आई थी. जिसका डॉक्टरों ने इलाज कर घर भेज दिया था और आराम करने की सलाह दी थी.

लेकिन इस बीच आज सुबह के 3 बजे करीब लालू प्रसाद को उस समय अचानक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जब उनकी परेशानी ज्यादा बढ़ गई थी. बताया जाता है कि अस्पताल में आने के बाद डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया तो पता चला शुगर लेवल ज्यादा बढ़ा हुआ है, जिसके कारण परेशानी बढी है.

शुगर लेवल कम करने और डॉक्टर की निगरानी में रखने का फैसला लेते हुए परिवार ने लालू प्रसाद को आईसीयू में भर्ती कराया, जहां लगातार डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. इस दौरान लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव, पत्नी राबड़ी देवी सहित पूरा परिवार मौजूद था.

पारस हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट आसिफ प्रमाण ने आज लालू प्रसाद का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि उन्हें कंधे में चोट के कारण भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है. उनको पूर्व से भी कुछ बीमारियां हैं, जिसको लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है.

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद की तबीयत अक्सर खराब रहती है और वो पहले से कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. जेल में रहने के दौरान भी उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था और कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

लालू यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमजोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत और ह्रदय संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं. लालू प्रसाद सहित परिवार के तमाम सदस्य किडनी बीमारी को ठीक कराने के लिए सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का कार्यक्रम बनाया था. लेकिन नई परिस्थिति में अब इसे टाल दिया गया है. 

Web Title: RJD chief Lalu Prasad Yadav ill,ृ right shoulder bone broken and back hurt admitted to ICU bihar patna rabri devi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे