राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती, शरीर में हल्का दर्द और बुखार

By एस पी सिन्हा | Published: July 19, 2021 08:21 PM2021-07-19T20:21:44+5:302021-07-19T20:22:48+5:30

सांस लेने में परेशानी व पेट दर्द के कारण उन्‍हें डॉक्‍टरों ने उन्‍हें आराम की सलाह दी है. तेज प्रताप आज राजद के महंगाई के खिलाफ हल्‍ला बोल कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाने पार्टी कार्यालय पहुंचे थे.

RJD chief Lalu Prasad Yadav elder son Tej Pratap's health hospitalized mild body ache and fever | राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती, शरीर में हल्का दर्द और बुखार

पूरे शरीर में दर्द हो रहा था, जिसके बाद उनके घर पर आकर डॉक्टर ने उनका इलाज किया था.

Highlightsतबीयत खराब हो जाने के कारण उन्‍हें अस्‍पताल ले जाना पड़ा. बीते छह जुलाई को भी तेज प्रताप की तबीयत बिगड़ जाने पर उनके पारिवारिक डॉक्टर को बुलाना पड़ा था. छोटे भाई तेजस्‍वी यादव डॉक्‍टर को लेकर उनके पास पहुंचे थे.

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे व विधायक तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई.

 

इसके बाद उन्हें पटना के सगुना मोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं. सांस लेने में परेशानी व पेट दर्द के कारण उन्‍हें डॉक्‍टरों ने उन्‍हें आराम की सलाह दी है. तेज प्रताप आज राजद के महंगाई के खिलाफ हल्‍ला बोल कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाने पार्टी कार्यालय पहुंचे थे.

वहीं, तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्‍हें अस्‍पताल ले जाना पड़ा. इससे पहले बीते छह जुलाई को भी तेज प्रताप की तबीयत बिगड़ जाने पर उनके पारिवारिक डॉक्टर को बुलाना पड़ा था. तब छोटे भाई तेजस्‍वी यादव डॉक्‍टर को लेकर उनके पास पहुंचे थे. उस वक्त उनके पूरे शरीर में दर्द हो रहा था, जिसके बाद उनके घर पर आकर डॉक्टर ने उनका इलाज किया था.

यहां डॉक्टरों की टीम को भी बुलाया गया था और एंबुलेंस खड़ी कर दी गई थी. उस समय तेज प्रताप को देखने पहुंचे डॉ. एस के सिन्हा ने कहा था कि उन्हें शरीर में हल्का दर्द हो रहा है और बुखार हो रहा है. सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन आज उन्हें फिर से परेशानी हुई तो अस्पताल ले जाना पड़ा. दिल्ली चले जाने के कारण तेजस्वी यादव अस्पताल नहीं जा पाये. 

यहां उल्लेखनीय है कि 30 जून को तेजस्वी और उनके भाई तेज प्रताप ने पटना के मेदांता अस्पताल में स्पूतनिक वैक्सीन की पहली डोज ली थी. वैक्सीन लेने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि कुछ लोग मेरे वैक्सीन न लेने पर सवाल खड़ा कर रहे थे. जिनको बोलना है वो तो बोलते रहेंगे. मैंने ये तो नहीं कहा था कि वैक्सीन नहीं लूंगा, मैंने कहा था कि समय आने पर ले लूं.

Web Title: RJD chief Lalu Prasad Yadav elder son Tej Pratap's health hospitalized mild body ache and fever

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे