नदियों से मिलता है जीवन, इनके जल को स्वच्छ एवं निर्मल रखें - आनंदीबेन पटेल

By संजय परोहा | Updated: November 13, 2018 23:22 IST2018-11-13T23:22:48+5:302018-11-13T23:22:48+5:30

 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि नदियां हमारी माता हैं

Rivers get life, keep their water clean and clean - Anandiben Patel | नदियों से मिलता है जीवन, इनके जल को स्वच्छ एवं निर्मल रखें - आनंदीबेन पटेल

फाइल फोटो

 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि नदियां हमारी माता हैं. ये हमें जीवन देती हैं. नदियों को स्वच्छ रखना इनके जल को निर्मल बनाए रखना हम सब का दायित्व है. उन्होंने कहा कि हमारे विचार भी स्वच्छ होने चाहिए.

राज्यपाल जबलपुर के ग्वारीघाट में सायंकाल नित्य होने वाली मां नर्मदा जी की आरती के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहीं थीं. उन्होंने नदियों से प्रेरणा लेकर जीवन की कठिनाईयों को पार करते हुए आगे बढ़ने की बात कही. राज्यपाल ने कहा कि आज मां नर्मदा के दर्शन करने का पुन: मौका मिला.

अलौकिक दर्शन हुए. भेड़ाघाट में नर्मदा नदीं का अलौकिक अद्भुत सौंदर्य अभिभूत कर गया. संगमरमरी वादियों का दृश्य अत्यन्त सुंदर था.राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा  का उल्लेख करते हुए कहा कि यह प्रतिमा देश की एकता की प्रतीक है.

इस प्रतिमा के लिए पूरे देश से मिट्टी तथा नदियों का पानी लाया गया और प्रतिमा स्थल में समर्पित किया गया. पूरे देश के नागरिकों ने लौहखण्ड प्रदान किया. उन्होंने कहा एकता के इस प्रतीक का अच्छा संदेश देश ही नहीं पूरे विश्व में गया है. हम एक रहेंगे तो देश लगातार आगे बढ़ता रहेगा. भारत पुन: विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर हो रहा है.

राज्यपाल ने नर्मदा पूजन किया तथा आरती की. इस अवसर पर उन्हें मानपत्र प्रदान किया गया. राज्यपाल ने आरती के बाद स्वच्छता के लिए ली जाने वाली शपथ की सराहना की. इस अवसर पर संत एवं आचार्यगण एवं भक्तगण मौजूद थे.राज्यपाल ने भेड़ाघाट में धुआंधार के अद्भुत सौंदर्य को निहारा. राज्यपाल ने पंचवटीघाट से नौका विहार का आनंद भी लिया.

Web Title: Rivers get life, keep their water clean and clean - Anandiben Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे