ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के पास निर्माणाधीन पुल के गिरने से मचा हड़कंप, बाहर निकाले गए 6 मजदूरों की हालत गंभीर, अब भी 4-5 लोगों के फंसे होने की आशंका

By आजाद खान | Published: July 20, 2022 12:08 PM2022-07-20T12:08:18+5:302022-07-20T12:41:50+5:30

गौरतलब है कि उत्तराखंड के 13 में से नौ जिलों में आज रेड अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने यहां पर कहीं-कहीं पर तेज और कहीं पर त्यंत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Rishikesh-Badrinath highway collapse bridge under construction stirred up 6 evicted laborers critical condition still 4-5 people trapped | ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के पास निर्माणाधीन पुल के गिरने से मचा हड़कंप, बाहर निकाले गए 6 मजदूरों की हालत गंभीर, अब भी 4-5 लोगों के फंसे होने की आशंका

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के पास निर्माणाधीन पुल के गिरने से मचा हड़कंप, बाहर निकाले गए 6 मजदूरों की हालत गंभीर, अब भी 4-5 लोगों के फंसे होने की आशंका

Highlightsऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक निर्माणाधीन पुल के टूटने की खबर सामने आई है।इसमें से 6 मजदूरों को निकाला गया है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।अभी भी इसमें 4-5 लोगों के फंसे होने की खबर सामने आई है।

देहरादून: उत्तराखंड के ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के पास एक निर्माणाधीन पुल के गिरने से आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है यह पुल ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के रुद्रप्रयाग से छह किलोमीटर दूर नारकोटा के पास है। इस पुल से अभी तक छह मजदूरों को निकाला गया है और अभी भी कई मजदूर इसमें फंसे हुए है। ऐसे में पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगी हुई है। 

आपको बता दें कि उत्तराखंड के 13 में से नौ जिलों में आज रेड अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने यहां पर कहीं-कहीं पर तेज और कहीं पर त्यंत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 

4-5 मजदूर अब भी फंसे हुए है

उत्तराखंड से एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, ऋृषिकेश- बद्रीनाथ राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग (RudraPrayag) से 6 किमी की दूरी पर नरकोटा के नजदीक एक निर्माणाधीन पुल के गिर जाने से कई मजदूर फंस गए थे। इश हादसे के बाद मौके पर से आधा दर्जन लोगों को बाहर निकाला गया है जिनकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। यही नहीं पुल के नीचे अभी भी चार से पाच मजदूरों के फंसे होने की भी बात सामने आ रही है। 

मौके पर तैनात पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने में लगी हुई है। 

मौसम विभाग ने जताई  आद भारी बारिश की संभावना

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 में से नौ जिलों के लिए बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी तथा कहीं—कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 

यही नहीं शेष जिलों में भी कहीं—कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने तथा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गयी है। 

Web Title: Rishikesh-Badrinath highway collapse bridge under construction stirred up 6 evicted laborers critical condition still 4-5 people trapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे