उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह सच में एक भक्त की थी, ऋषि सुनक के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन पर बोले मंदिर के निदेशक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 10, 2023 08:40 AM2023-09-10T08:40:01+5:302023-09-10T08:59:54+5:30

अक्षरधाम मंदिर के निदेशक दवे ने कहा कि ब्रिटेन के पीएम की पूजा बहुत (देर तक) रही और जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की... हमने उनको अक्षरधाम मंदिर दिखाया और उनको एक मॉडल भी दिया जिससे उनको मंदिर की याद रहे।

Rishi Sunak pray at Akshardham temple director said the love and devotion in his eyes was truly that of a devotee | उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह सच में एक भक्त की थी, ऋषि सुनक के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन पर बोले मंदिर के निदेशक

बाएं अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे और दाएं ऋषि सुनक।

Highlightsमंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि सुनक की पूजा काफी देर तक रही।दवे ने कहा कि एक राजकीय नेता की नहीं थी। एक प्रधानमंत्री की नहीं थी। अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ने ऋषि सुनक को मंदिर घुमाया और एक मॉडल भी भेंट किया।

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रविवार सुबह प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और यहां विधिवत पूजा की। ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी भी थीं। ब्रिटने के प्रधानमंत्री ने काफी देर तक अक्षरधाम मंदिर में मौजूद रहे। मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि सुनक की पूजा काफी देर तक रही। उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह सच में एक भक्त की थी।

सुनक गर्व से खुद को हिंदू बताते हैं। वह सभी हिंदू त्योहारों के मनाते हैं। अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि यह एक दम सच बात है। हमने जो आज देखा वह एक दम पूर्ण रूप से सच बात है। उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह सच में एक भक्त की थी। दवे ने कहा कि एक राजकीय नेता की नहीं थी। एक प्रधानमंत्री की नहीं थी। गौरतलब है कि UK के प्रधानमंत्री ने एएनआई से बात करते हुए कहा था कि 'आई एम ए प्राउड हिंदू (मुझे हिंदू होने पर गर्व है)'।

अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ने ऋषि सुनक को मंदिर घुमाया और एक मॉडल भी भेंट किया। दवे ने कहा कि ब्रिटेन के पीएम की पूजा बहुत (देर तक) रही और जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की... हमने उनको अक्षरधाम मंदिर दिखाया और उनको एक मॉडल भी दिया जिससे उनको मंदिर की याद रहे। दवे ने आगे कहा कि उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं जिनको हमने उपहार भी दिए। वे एक दम श्रद्धावान इंसान हैं।

गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भारत आए हुए हैं। शनिवार वह जी20 के बैठकों में शामिल हुए। आज सुबह दिल्ली स्थित प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। इस दौरान ब्रिटेन पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सड़कों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

ऋषि सुनक ने कहा था कि वह कृष्णजन्माष्टमी नहीं मना पाए लेकिन वे मंदिर जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा था कि उनके मन में पीएम मोदी के लिए अत्यधिक सम्मान है और वह जी20 को भारी सफलता दिलाने में उनका समर्थन करने के इच्छुक हैं।  शुक्रवार को सुनक ने कहा था कि उन्होंने हिंदू त्योहार रक्षा बंधन मनाया लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का मौका नहीं मिला इसलिए उन्हें उम्मीद है कि वह मंदिर जाकर इसकी भरपाई कर लेंगे। बकौल ब्रिटेन पीएम- मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ। मैं ऐसा ही हूं उम्मीद है अगले कुछ दिनों तक यहां रहने के दौरान मैं एक मंदिर के दर्शन कर सकूंगा।

 

Web Title: Rishi Sunak pray at Akshardham temple director said the love and devotion in his eyes was truly that of a devotee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे