Rishabh Pant Accident: जलती कार से खिड़की तोड़ बाहर निकले ऋषभ पंत, गाड़ी चलाते वक्त आ गई थी झपकी, कहा...

By अनिल शर्मा | Published: December 30, 2022 10:25 AM2022-12-30T10:25:56+5:302022-12-30T10:52:49+5:30

एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे। रिपोर्ट के मुताबिक पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं।

Rishabh Pant Accident Pant came out of the burning car by breaking window had a nap while driving | Rishabh Pant Accident: जलती कार से खिड़की तोड़ बाहर निकले ऋषभ पंत, गाड़ी चलाते वक्त आ गई थी झपकी, कहा...

Rishabh Pant Accident: जलती कार से खिड़की तोड़ बाहर निकले ऋषभ पंत, गाड़ी चलाते वक्त आ गई थी झपकी, कहा...

Highlightsऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए घर जा रहे थे।पंत हादसे के वक्त सीट बेल्ट नहीं पहने थे जिस कारण वे कार से सुरक्षित बाहर निकल पाए। हादसे के वक्त पंत कार में अकेले थे।

Rishabh Pant Accident: क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह रुड़की के नजदीक एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार उत्तराखंड के रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास मोड़ पर हादसे का शिकार हो गई। अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, कार चलाते वक्त पंत को झपकी आ गई जिसके बाद उनकी मर्सडीज अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई। रेलिंग से टकराने के बाद उसमें आग लग गई और वह पलट गई। उत्तराखंड डीजी अशोक कुमार ने बताया कि पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह कार पर से कंट्रोल खो बैठे।

गाड़ी की खिड़की तोड़ बाहर निकले पंत

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पंत कार में अकेले थे। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे। रिपोर्ट के मुताबिक पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है। पंत के घालय होने के बाद उन्हें रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआती ट्रीटमेंट और जांच के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी। 

पंत ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए घर जा रहे थे। हादसे को लेकर पंत ने कहा कि एक्सीडेंट के वक्त सीट बेल्ट नहीं पहने थे। इसलिए वे सुरक्षित बाहर आ गए। नहीं तो वे कार में बुरी तरह झुलस सकते थे।

Web Title: Rishabh Pant Accident Pant came out of the burning car by breaking window had a nap while driving

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे