रिम्‍स अस्‍पतालः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात जवान गद्दा और तकिया ले गए, चिट्ठी के बाद खलबली

By एस पी सिन्हा | Updated: March 9, 2021 19:08 IST2021-03-09T19:07:19+5:302021-03-09T19:08:23+5:30

रिम्‍स अस्‍पताल ने रांची एसएसपी को चिट्ठी लिखकर जवानों से तकिया-गद्दा वापस कराने की मांग की है। पुलिस में इस चिट्ठी के बाद से हड़कंप मचा है।

RIMS HOSPITAL RJD chief Lalu Prasad Yadav Jawans stationed protection took mattress pillow letter | रिम्‍स अस्‍पतालः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात जवान गद्दा और तकिया ले गए, चिट्ठी के बाद खलबली

लालू यादव को वापस से पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। (file photo)

Highlightsजवानों को यह निर्देश दिया गया है कि 24 घंटे के भीतर सामान को जमा करें। सुरक्षा में रांची पुलिस के 10 पुलिसकर्मी तैनात थे। रिम्स प्रबंधन की तरफ से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को गद्दा और तकिया उपलब्ध कराया गया था।

रांचीः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गया है।

लेकिन उनके जाने के बाद रिम्स प्रशासन इन दिनों गद्दा और तकिया की तलाश में जुटा हुआ है। चर्चा है कि लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात जवान वापस जाते समय रिम्स से मिले गद्दा, तकिया समेत अन्य सामानों को अपने साथ लेते गए हैं, इसके लिए रांची के एसएसपी को एक पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है।

24 घंटे के भीतर सामान को जमा करें

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिम्‍स अस्‍पताल ने रांची एसएसपी को चिट्ठी लिखकर जवानों से तकिया-गद्दा वापस कराने की मांग की है। पुलिस में इस चिट्ठी के बाद से हड़कंप मचा है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने जवानों को जवाब तलब किया है। एसएसपी की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अब तक जवानों ने रिम्स का सामान वापस नहीं किया है।

सामानों को वापस नहीं किए जाने के कारण रिम्स प्रबंधन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। यह गंभीर विषय है। इससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। इसके बाद एसएसपी की ओर सुरक्षा में तैनात जवानों को यह निर्देश दिया गया है कि 24 घंटे के भीतर सामान को जमा करें। यह भी बताएं कि अब तक उन्होंने सामान क्यों नहीं वापस किया?

विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी

आदेश का पालन नहीं करने पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, यह पूरा मामला लालू प्रसाद यादव के रिम्स में रहते उन्हें केली बंगले में शिफ्ट किए जाने से जुडा है. लालू यादव जब रिम्स के केली बंगले में रहकर अपना इलाज करवा रहे थे, उस समय उनकी सुरक्षा में रांची पुलिस के 10 पुलिसकर्मी तैनात थे।

लालू यादव को वापस से पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था

 रिम्स प्रबंधन की तरफ से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को गद्दा और तकिया उपलब्ध कराया गया था। लालू जब केली बंगले में थे उसी वक्त बिहार के भाजपा विधायक के ललन पासवान को लालू की तरफ से फोन किए जाने के मामले ने तूल पकड़ा और लालू यादव को वापस से पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।

एसएसपी को इस संबंध में पत्र लिखकर सामान वापस कराने का आग्रह किया

केली बंगला खाली होने के बाद लालू की सुरक्षा में तैनात जवान भी वहां से हटा दिए गए। इसके बाद वापस जाते समय जवान रिम्स अस्‍पताल के द्वारा उपलब्ध करवाये गए गद्दे और तकिया भी साथ लेते गए। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन ने जवानों से कई बार तकिया और गद्दे की मांग की, लेकिन उन्होंने नहीं लौटाया। इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने एसएसपी को इस संबंध में पत्र लिखकर सामान वापस कराने का आग्रह किया है।

वहीं, इस मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची के एसएसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में लगे दो हवलदार और आठ आरक्षी पुलिस कर्मियों को यह आदेश दिया है कि वह जल्द से जल्द गद्दा और तकिया रिम्स को वापस करें। अगर इस अल्टीमेटम के दौरान भी गद्दा और तकिया जमा नहीं होता है तो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है।

Web Title: RIMS HOSPITAL RJD chief Lalu Prasad Yadav Jawans stationed protection took mattress pillow letter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे