इनामी सट्टा कारोबारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 2, 2021 20:29 IST2021-03-02T20:29:33+5:302021-03-02T20:29:33+5:30

Rewarded businessman arrested | इनामी सट्टा कारोबारी गिरफ्तार

इनामी सट्टा कारोबारी गिरफ्तार

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), दो मार्च शाहजहांपुर जिले में कुख्यात सट्टा कारोबारी वेदव्यास बेदी को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि शाहजहांपुर में सट्टे का कारोबार चलाने वाले 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी वेदव्यास बेदी को शहर में ही लोहारों वाले चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर शाहजहांपुर जिले में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

आनंद ने बताया कि बेदी का सट्टा कारोबार हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों के अलावा उत्तराखंड में भी फैला हुआ है। इस वक्त पुलिस के भय से उसने उत्तराखंड में ही अपना ठिकाना बना रखा है।

उन्होंने बताया कि बेदी शाहजहांपुर में पहली बार गिरफ्तार किया गया है। उसकी संपत्ति कुर्क करने के लिए सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rewarded businessman arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे