खुद को दरोगा बताकर वसूली करने वाला सेवानिवृत फौजी पकड़ा गया

By भाषा | Updated: June 23, 2021 17:01 IST2021-06-23T17:01:38+5:302021-06-23T17:01:38+5:30

Retired soldier who made recovery by pretending to be a police officer was caught | खुद को दरोगा बताकर वसूली करने वाला सेवानिवृत फौजी पकड़ा गया

खुद को दरोगा बताकर वसूली करने वाला सेवानिवृत फौजी पकड़ा गया

बरेली (उप्र) 23जून पुलिस की खाकी वर्दी में खुद को दरोगा बताकर फर्जी तरीके से वाहनों की चेकिंग करने एवं लोगों से वसूली करने वाले सेवानिवृत्त फौजी को बरेली की बिक्री चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि फर्जी दरोगा लाखन सिंह के पास से एक कार विटारा ब्रेजा, एक पिस्तौल (32 बोर) एवं 10 कारतूस बरामद की गयी हैं। उन्होंने बताया कि फर्जी दरोगा के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया और उसे बुधवार को जेल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को चैनपुर थाने की रामगंगा नगर चौकी से कुछ दूरी पर पुलिस वर्दी में खुद को दरोगा बताने वाला यह व्यक्ति वाहनों की चेकिंग कर लोगों से वसूली कर रहा था, कई लोगों को उसपर शक हुआ। उन्होंने चेकिंग कर रहे दरोगा से तैनाती के स्थल पूछना शुरू किया एवं फिर उन्होंने उसकी हरकतों को देखकर रामगंगा नगर चौकी इंचार्ज कमलेश त्यागी को सूचना दी । इन लोगों ने बिथरी चैनपुर के इनस्पेक्टर मनोज त्यागी को अवगत कराया कि उनके नाम से कोई फर्जी दरोगा बनकर चेकिंग कर अवैध वसूली कर रहा है।

जिस जगह फर्जी दरोगा अवैध वसूली कर रहा था वहां इंस्पेक्टर मनोज त्यागी के नेतृत्व में घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया गया। पुलिस को पूछताछ में फर्जी दरोगा लाखन सिंह ने बताया कि 17 जाट रेजीमेंट में हवलदार के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वह 15 साल से फर्जी दरोगा बन कर वसूली कर रहा था । इस काम को अंजाम देने के लिए वह चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल करता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retired soldier who made recovery by pretending to be a police officer was caught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे