कर्नाटक में रेज़िडेंट डॉक्टर हड़ताल पर गए

By भाषा | Updated: November 29, 2021 22:01 IST2021-11-29T22:01:58+5:302021-11-29T22:01:58+5:30

Resident doctors go on strike in Karnataka | कर्नाटक में रेज़िडेंट डॉक्टर हड़ताल पर गए

कर्नाटक में रेज़िडेंट डॉक्टर हड़ताल पर गए

बेंगलुरु, 29 नवंबर कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के डर के बीच कर्नाटक के करीब पांच हज़ार रेज़िडेंट डॉक्टर अपनी तीन मांगों को लेकर सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए। उनकी एक मांग है कि शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के अनुसार शैक्षणिक शुल्क में बदलाव किया जाए।

‘कर्नाटक एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स’ (केएआरडी) के बैनर तले डॉक्टरों ने बेंगलुरु सहित विभिन्न सरकारी अस्पतालों में विरोध प्रदर्शन किया।

बेंगलुरु में, डॉक्टरों ने विक्टोरिया अस्पताल में प्रदर्शन किया और न्याय की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए ।

केएआरडी के पदाधिकारियों के अनुसार, वे चाहते हैं कि सरकार शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के अनुसार शैक्षणिक शुल्क में बदलाव पर विचार करे तथा कोविड-जोखिम भत्ते और स्नातकोत्तर छात्रों और इंटर्न को समय पर मानदेय का भुगतान करे।

केएआरडी ने एक बयान में कहा, “ हमारे पास इस तरह से सोमवार से पूरे कर्नाटक में बेमियादी हड़ताल पर जाकर अपना असंतोष दिखाने के सिवाए कोई विकल्प नहीं था।”

बयान के मुताबिक, हड़ताल के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर केएआरडी से संबद्ध मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी में नहीं जाएंगे। हालांकि इसमें आपात सेवाओं को छूट दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Resident doctors go on strike in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे