मेघालय की खदान में जल स्तर बढ़ने से बचाव अभियान प्रभावित, फंसे हैं पांच लोग

By भाषा | Updated: June 4, 2021 20:24 IST2021-06-04T20:24:07+5:302021-06-04T20:24:07+5:30

Rescue operation affected due to rising water level in Meghalaya mine, five people trapped | मेघालय की खदान में जल स्तर बढ़ने से बचाव अभियान प्रभावित, फंसे हैं पांच लोग

मेघालय की खदान में जल स्तर बढ़ने से बचाव अभियान प्रभावित, फंसे हैं पांच लोग

शिलांग, चार जून मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में एक खदान में पांच लोग अब भी फंसे हुए हैं। भारी बारिश के कारण जल स्तर एक मीटर और बढ़ जाने से बचाव अभियान में दिक्कतें हो रही हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बृहस्पतिवार को कहा था कि 152 मीटर गहरे गढ्ढे में जलस्तर 46 मीटर तक पहुंच गया है।

जिला उपायुक्त ई खारमलकी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि खदान के शाफ्ट के भीतर जलस्तर पहले की तुलना में एक मीटर बढ़ गया है।

एनडीआरएफ, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और दमकल सेवा के 100 बचावकर्मी वहां बचाव अभियान में तैनात हैं और कम से कम 10 मीटर पानी घटने का इंतजार कर रहे हैं।

ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले के जिला मुख्यालय खिलेरीअट से करीब 20 किलोमीटर दूर उमप्लेंग की खदान में रविवार को डायनामाइट विस्फोट के बाद पानी भर गया था। पिछले 24 घंटे में इलाके में लगातार बारिश के कारण 152 मीटर गहरे गड्ढे में जल स्तर बढ़ता गया।

खारमलकी ने बताया कि फिलहाल एक पंप से पानी निकालने का काम जारी है और रात में अभियान को रोक दिया जाएगा।

पुलिस ने कोयला खदान के मालिक शाइनिंग लांगस्तांग को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rescue operation affected due to rising water level in Meghalaya mine, five people trapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे